सारे तीरथ बार-बार और गंगासागर एक बार, चलिए घूमें गंगासागर तीर्थ
जयपुर। भारत देश ऋषि-मुनियों और अवतारों की भूमि है। यह तीन ओर से समुद्र से घिरा है।तथा आप को बता दें कि भारत के 13 राज्यों की सीमा समुद्र से लगती है। आप को बता दें कि भारत में कर् सारे तीर्थ स्थल है जहां हर साल लाखों सकी संख्य में लोग दर्शन करने जाते हैं। आज हम आप को ऐसे ही तीर्थ स्थल गंगासागर के बारे में बताने जा रहे हैं। कहा जाता है कि सारे तीर्थ बार बार , गंगा सागर एक बार।
आप को बता दें कि गमगा सागर वह जगह है जहां पर गंगा नदी सागर में मिलती है। आप को बता दें कि गंगासागर पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले में स्थित है। तथा इस स्थान पर पहुतना काफी कठीन है इसी लिए कहा जाता है कि सारे तीर्थ बार बार और गंगा सागर एक बार।
आप को बता दें कि गंगा सागर पश्चिम बंगाल में कोलकाता के दक्षिण में 135 किमी दूर स्थित है। गंगा सागर पहुंचने के लिए पहले आप को कोलकाता से 57 किमी की दूरी पर स्थित डायमंड हार्बर स्टेशन पर पहुंचना होगा। इसके बाद आप पानी के जहाज, स्टीमर और नावें गंगासागर तक पहुंच सकते हैं।
आप को बता दें कि हावड़ा से गंगासागर की दूरी महज 200 किमी है। इस यात्रा दूरी को तय करने में आप को 7 घंटे का समय लग सकता है। तथा सहां पर अब सरकारी फेरी भी चलने लगी है। आप को बता दें कि इस फेरी में एक साथ 1500 आदमी और कई गाडियां आ सकती है। तथा समुद्र के सफर के बाद मात्र 32 किलोमीटर का रास्ता तय कर आप गंगासागर पहुच सकते हैं।