×

लड़कियों के लिए लव व्हाट्सप्प डीपी, जिसे लड़के देख के होते है इम्प्रेस

 

जयपुर। जैसा की आप जानते हैं कि जैसे जैसे समय बदल रहा है। तकनीक बढ़ती जा रही है। तथा लोग की दिनचर्या तथा पसंद नापसंद में इसका साफ असर देखने को मिल रहा है। आज की सुवा पीढ़ी अपना सबसे अधिक समय सोशल मीड़िया पर ही गुजारते हैं। इसी लिए आज हम इस आर्टिकल में लड़कियों के लिए बेहद ही खास डीपी के लिए तस्वीरों का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिसे लगाकर आप अपने सोशल मीडिया अकारउंट को और अधिक आकर्षित बना सकती हैं।

इंसान कहाँ मरता है औरों का मारा हुआ,

इंसान को खुद उसकी तन्हाई मार देती है,

यूँ तो जी भी सकता है यह यार की जुदाई में,

मगर इसको तो यहाँ जग हँसाई मार देती है।

कहना चाहा बहुत कुछ,

पर खामोश रही वो आँखें।

उन आँखों को चाहिए था दीदार अपने मेहबूब का

जो रूठ के चला गया हैं कही दूर,

उसके लौट आने की राह तख्ती रही वो आँखें।

तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,

मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे,

ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,

चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।

तेरे जाने के बाद सनम मेरे,

सोचता हूँ के कैसे जिऊंगा मैं,

तुझसे किया है इसी लिए वादा,

ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं।

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..

दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..

दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..

जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है।