×

यह सच है कि जब किसी की जिंदगी में नए लोग आ जाते हैं तो वह पुराने लोगों को भूल जाते हैं

 

जयपुर। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में ऐसी सायरियां लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको अपने प्यार की याद आ जाएगी। आपने अक्सर देखा होगा कि जब लोगों की जिंदगी में नए लोग आ जाते हैं तो लोग पुराने लोगों को कम अहमियत देने लग जाते हैं। तथा पुराने लोगों को भूल जाते हैं।
ए दिलदार तू मत पूछ ज़िन्दगी कैसे गुजरती है तन्हाई में,
कैसे बताऊं मैं आँखों से बरसते हैं आँसू उनकी जुदाई में।

मुझे मालूम नहीं न जाने किस जुर्म की सजा मिली है मुझे,
क्या करूं मैं इसका बहुत रोता है दिल मेरा उनकी बेवफाई में।
तेरे प्यार में हमने दिन को रात और सुबह को शाम कर लिया,

क्या बताऊं अपना हाल तेरी आशिक़ी ने किस्सा यूँ तमाम कर दिया।
मैंने तो दिल्लगी में तुझसे सच्ची मोहब्बत की थी और तूने

मुझे हमेशा धोखा देकर मेरे मोहब्बत को बदनाम कर दिया