×

आपको भी होती है सर में बहुत ज्यादा खुजली तो अपनाए यह उपाय

 

जयपुर । बालों का रूखा हो जान , बहुत ज्यादा तेलीय हो जाना , बहुत ज्यादा रूसी हो जान और भी पता नही क्या क्या कारण होते हैं जिसके कारण हमको सर में परेशानी होने लगती है आज कल प्रदूषण भी कुछ इतना बढ़ चला की बालों और सर को ले कर परेशानियाँ होना लाज़मी है और इन सभी परेशानियों के कारण सर में बार बार खुजली होना बहुत ही आम परेशानी है कई बार हमको लगता है की हम सर धो लेंगे शेम्पू कर लेंगे तो खुजली आना बंद हो जाएगी पर ऐसा नही होता खुजली की परेशानी बनी ही रहती है ।

आज हम इस परेशानी को दूर करने के बारे में बात करने जा रहे हैं जब भी सर में ऐसे बार बार खुजली होती है तो हम बहुत ही असहज हो जाते है कभी ऑफिस कभी किसी पार्टी किसी फंक्शन में यह परेशानी हमको शर्मन्दा कर देती है क्लोगोन केवमान में कई तर्घ के विचार आ जाते हैं की नहाते ढंग से नही होंगे , गंदे रहते होंगे , सर में जूएँ हो चली होगी और भी पता नही क्या क्या कई लोग तो सभी के सामने सलाह करने बैठ जाते हैं इस तरह की असहज स्थिति से बचने के लिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो की आपकी इस परेशानी को दूर कर आपको स्वस्थ बनाएगा  और लोगों के तानों से बचाएगा , आइये जानते हैं इस बारे में ।

जब भी आपको लगे की आपको सर में बहुत ज्यादा खुजली हो रही है तो इससे बचने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल  कर इस परेशानी को दूर कर सकते हैं

नहाने से पहले  नीबू को अपने बालों में रगड़ लें इसका रस आपके सर में जमा गंदगी को दूर कर आपकी खुजली की परेशानी को दूर करगा ।

बेकिंग सोडे का पेस्ट नहाने से 10 मिनिट पहले बालों में लगा लें यह आपके सर से इस परेशानी को पल बार में ही दूर कर देगा ।

सर पर हल्के गुन गुने नारियल के तेल से मसाज करें यह आपकी खुजली की परेशानी को दूर करने के साथ आपके बालों को अच्छा पोषण भी देगा

गेंदे के फूल में नींबू का रस मिला कर उसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को बालों में लगा लें इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टेरियल गुण पाया जात है जो की सर में हो रहे किसी भी तरह के फंगल इन्फेक्शन को दूर कर आपकी खुजली किनपरेशानी को दूर कर देगा ।