×

लॉकडाउन के दौरान अपने होंठो का रखें खास ख्याल

 

जयपुर।देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में सभी लोग अपने घरो में कैद हो गए है और सभी ब्यूटी पार्लर,मॉल्स और बाजार बंद किए जा चुके है।जिसके चलते कुछ महिलाएं घरेलु उपायों की मदद से अपने बालों और चेहरे की देखभाल तो अच्छी प्रकार से कर रहीं है, लेकिन होंठों की देखभाल का ख्याल नही करने के कारण अक्सर होठों पर पपड़ी आना, होंठ फटना आदि समस्यां देखी जा सकती है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐेसे आसान घरेलु नुस्खों की जानकारी दे रहे है जिनका इस्तेमाल कर आप अपने होंठो की ठीक प्रकार से देखभाल कर सकती है और उनको गुलाबी, मुलायम और खूबसूरत भी बना सकती है।आप यदि अपने काले होंठों की समस्या से परेशान है, तो आप इस समस्या को बादाम तेल और नारियल तेल का इस्तेमाल कर दूर कर सकती है।

आप अपने होंठो पर रात को सोने से पहले नारियल का तेल या बादाम का तेल लगाएं और सुबह आप इसे धो कर साफ कर लें। प्रतिदिन ऐसा करने से कुछ दिनों में आपके होंठो से कालेपन की समस्या दूर हो जायेंगी।

इसके आलाव आप गुलाब की पंखुड़ियों को रात में दूध में भिगोकर रख दें और सुबह इनको पीस कर पेस्ट बना लें और फिर इसे अपने होंठो पर लगाए।इससे आपके होंठो गुलाबी दिखाई देंगे और आकर्षक भी बनेंगे।आप अपने होंठो को आकर्षक बनाने के लिए बादाम को पीस कर इसमें नींबू का रस, टमाटर रस और मलाई मिलाकर एक पेस्ट बनाऐं।

आप इस पेस्ट कुछ देर अपने होंठों पर लगाकर स्क्रबिंग करे और फिर से साफ पानी से अपना चेहरा अच्छी प्रकार से धो लें।इससे आपके होंठ सुंदर दिखाई देंगे।

आप अपने काले होंठों की समस्या को दूर करने के लिए बादाम और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती है।आप अपने होंठो पर रात को सोने से पहले नारियल का तेल या बादाम का तेल लगाएं और सुबह आप इसे धो कर साफ कर लें।प्रतिदिन ऐसा करने से कुछ दिनों में आपके होंठो से कालेपन की समस्या दूर हो जायेंगी।इससे आपके होंठ सुंदर दिखाई देंगे। लॉकडाउन के दौरान अपने होंठो का रखें खास ख्याल