×

कुछ ही पलों में आपको खूबसूरत बना देंगे ये घरेलू नुस्खे, जानें इनके बारे में!

 

आज के समय में खूबसूरत दिखना हर लडकी की चाहत होती है। इसके लिए वे ना जाने कितनी ही ब्यूटी प्रॉडक्टस् का इस्तेमाल कर लेती हैं, इनके प्रयोग से वे निखार तो पा लेती हैं लेकिन कॉस्मेटिक्स के नकारात्मक प्रभाव भी उनके चेहरे पर दिखाई पडने लगते हैं। हर समय जरूरी नहीं है कि, आप इन सभी ताम-झामों का प्रयोग करें, अगर असल जरूरत है तो सिर्फ कुछ असरकारी उपायों को अपनाने की। और आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी त्वचा को स्वास्थ और सुंदरता का वरदान प्राप्त होगा।

  • झुर्रियों से बचाव के लिए एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और चहरे पर लेप के रूप में लगाए। इसके फायदे आपको जल्द देखने को मिलेंगे य़
  • ऑइली फेस से निजात पाने के लिए एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखा रहने दें। इस लेप को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
  • च्वचा में निखार और गोरापन लाने के लिए थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाकर लेप बनाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूख जानें पर इस धो लें।
  • त्वचा में कसावट वाले के लिए चेहरे और गर्दन पर शहद लगाना शुरु कर दें। ये आपकी त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाए रखता है।
  • रुखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल में शहद और संतरे का रस मिलाएं। बता दें कि, ये मिश्रण आप अपनी त्वचा के साथ अपने शरीर पर भी प्रयोग में ला सकते हैं।
  • चेहरे के दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए टमाटर के रस का प्रयोग लाभदायक साबित रहेगा। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और बाद में साप पानी से धो लें।
  • मुंहासों की समस्या के समाधान के लिए आलू उबाल कर छिलके निकाल लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुंहासे ठीक हो जाएंगे।