×

गुलाब जल के गजब के फायदे जिससे हैं बेखबर आप

 

जयपुर । गुलाब जल यह नाम तो हम सभी ने सुन रखा है और हम यह भी जानते हैं की यह बहुत काम की चीज़ है किसी मिठाई में खुशबू डालनी हो या आँखों की सफाई करनी हो यह बहुत ही काम की चीज़ है । इतना ही नही यह हमारी स्किन की सफाई के लिए भी बहुत ही कम आने वाली चीज़ है ।

आज हम बात कर रहे हैं गुलाब जल से होने वाले फ़ायदों के बारे में । आप सभी को सिर्फ इसके कुछ फ़ायदों के बारे में पता होगा । पर आज हम आपको इसके उन फ़ायदों की जानकारी आपको देने जा रहे है  जिस बारे में आप बेखबर है । आपको जानकार हैरानी होगी की किस तरह यह आपको बहुत से फायदे पहुंचता है  । आइये जानते हैं इस बारे में  कुछ खास ।

आपको आज हम बताने जा रहे हैं की गुलाब जल  का उपयोग और किन कामों में भी आ सकता है ।

यदि बालों को ढोते समय पानी में इसको मिला लें या शेम्पु करने के बाद आप इसको बालो में लगा कर पनि से धोएँ तो आपके बाल सुंदर चमकदार के साथ साथ अच्छे भी हो जाएंगे । जिन लोगों के बाल बहुत ज्यादा घुँघराले हैं उनको इस चीज़ से बहुत ज्यादा मिलता है उनके बाल अच्छे हो जाते हैं ।

यदि आपका सर दर्द हो रहा है और अक्सर बना रहता है तो इसका उपोयोग करने से आपका सर दर्द खत्म हो जाएगा और आपका आलस दूर हो कर आपको अलग सी ऊर्जा महसूस भी होगी ।

यदि रोज रात को सोते समय आप इसको अपने चेहरे पर लगा कर सोते हैं और सुबह में उठ कर चेहरा धो लेते हैं तो आपको झुरियों से भी निजात मिल जाती है ।

गुलाब जल में एंटी बेक्टीरियल गुण होता ही जो यदि किसी घाव पर लगा जाये तो उसको 2-3 दिन में हो ठीक कर देता है ।  इसको यदि आप ग्लिसरीन और नींबू के साथ मिला कर अपनी फटी हुई एड़ियाँ  पर रोज लगाएंगे तो आपकी यह समस्या भी दूर हो जाएगी और एड़ियाँ सुंदर बन जाएगी ।