×

पेट की बड़ी से बड़ी बीमारी ही नही बल्कि गर्भधारण में आ रही परेशानी का भी काल है यह पौधा

 

जयपुर । दूधिया यह नाम भी शायद आप लोगों ने कभी ही सुना हो इसको दूधी का पौधा भी कहते हैं यह कोई ऐसा वैसा पौधा नही है बल्कि यह बहुत ही कारगर चीज़ है इसको आयुर्वेद में बहुत ही बड़ी दवा माना गया है दूधी का पौधा अपने आप में बहुत बड़ी खासियत लिए हुए है यह शायद एक मात्र ऐसा पौधा होगा जो की हमारे पेट से कई परेशानियों का बस एक ही  इलाज़ होगा ।

हमारे पेट में ना जाने कितनी ग्रंथियां होती है और सबका अपना अलग अलग काम होता है और सबका इलाज़ भी लग लग होता है इतना ही नही आयुर्वेद हो या होम्योपेथिक या एलोपेथिक सब में हर बीमारी का एक अलग इलाज़ होगा पर आयुर्वेद ने यह न मुमकिन काम भी कर दिया है जिसमें पेट से जुड़ी कई बीमारियों का इलाज़ यह एक पौधा है ।

दूधी के पत्तों का सेवन करने से पेट में अतिसार की परेशानी आंत की परेशानी खत्म हो जाती है ।

किसी को पेचिस की समस्या है तो दुधी के पौधे को पीसकर और उसमें फिटकरी डालकर पीने से पेचिस की समस्या दूर हो जाती है ।

अगर किसी को कमजोरी हो तो उसे दुधी के पावडर मे मिश्री मिलाकर खाने से कमजोरी दूर हो जाती है ।

पेट में यदि कीड़े की परेशानी है तो दूधी के रस का सेवन करने से इस परेशानी से निजात मिल जाता है ।

यदि किसी महिला को गर्भधारण में परेशानी आ रही है तो दूधी का पाउडर या इसका काढ़ा बना कर सेवन करने से इस परेशानी को दूर करने में मदद मिलती है ।

Woman Stomach Ache

कील मुंहासों से जुड़ी परेशानी में भी यह बहुत ही कारगर दवा है इसका दूध स्किन पर लगाने से कील मुँहासे दूर हो जाते हैं और चेहरा भी बेदाग हो जाता है ।