×

बदलते मौसम में मच्छर के कारण फैल रही है यह गंभीर जानलेवा बीमारी, बचाव में ही है समझदारी

 

जयपुर । मौसम बहुत तेज़ी से बदल रहा है , और इस मौसम में जब ना बहुत तेज़ गर्मी है और ना ही सर्दी इस मौसम में बीमारियाँ बहुत तेज़ी से फेल रही है और यह बीमारियाँ हमको बहुत ज्यादा परेशान कर देती है इस मौसम में सबसे ज्यादा संक्रमण वाली बीमारियाँ फेल रही होती है या फिर सबसे ज्यादा परेशानी और बीमारी होती है मच्छरों के कारण इस समय में मच्छर बहुत ज्यादा तेज़ी से बढ़ते हैं सर्दी में मच्छरों की परेशानी इतनी नही आती जितनी इस समय में आती है यह मच्छर आम मच्छर नही होते हैं यह वह मच्छर होते हैं जिनकी वजह से हमको कई गंभीर बीमारियों को झेलना पड़ता है ।

आज हम बात कर रहे हैं मच्छर के कारण तेज़ी से फेल रहे जीका वाइरस के बारे में जिसका बोल बाला गत वर्ष में भी बहुत ज्यादा रहा और कई लोगों की इसके कारण मौत भी हुई , जीका  वायरस जो की मच्छर की वजह से फेलता है और यह वाइरस लोगों की जान जाने की वजह बन रहा है ।

इस वाइरस के  कारण कई लोग मर चुके हैं और कई लोग इसका शिकार बहुत आसानी से हो चुके हैं इससे बचाव में ही सबसे ज्यादा समझदारी है इस मौसम में यदि आप इससे बकाव नही करेंगे तो यह आपको भी अपना बहुत ही आसानी से शिकार बना सकता है । आइये जानते हैं इससे बचाव के कुछ आसान से उपाय ।

जितनी हो सके उतनी लिक्विड डायट लें यह इम्यूनिटी पावर को बढ़ता है , और साथ ही गर्मी में भी आपको तरओ ताजा रखता है जितना हो सके उतना खानपान का ध्यान रखें , शरीर को ढँक कर जरूर रखें । हल्के रंग के कपड़े पहने चटकीले रंग मच्छरों को आकर्षित करते हैं , कपड़े ऐसे पहने जिनसे आपका पूरा शरीर ढंका हुआ रहे ताकि मच्छर आपको कट ना सके ।