×

Holi special :- होली पार्टी का हेंगओवर कैसे उतारा जाये जानिए यह बहुत ही आसान से तरीके

 

जयपुर । होली पर पार्टी करना उसमें  शराब का सेवन करना आज कल का फैशन सा बन चुका है सब लोग अपनी मर्जी का करने के लिए स्वतंत्र हैं कई लोग इसका दवा की तरह सेवन करते हैं कुछ लोग खुद की खुशी के लिए पीते है होली पर इसका सेवन भी बहुत खुल कर ही लोग करना पसंद करते हैं और करते भी हैं  ।

बहुत ज्यादा पीने के कारण लोगो को हेंगओवर होने की परेशानी हो जाती है जिसमें उनको तेज़ सर दर्द होना और याद ना रहना, आलस से बने रहना , कुछ  खाने का मन ना करना , उठने का मन ना करना , बहुत ज्यादा नींद आना , चिड़चिड़ा पन हो जाना, इंसान बड़बड़ाता रहता है  और भी कई तरह की चीज़ें होती है ऐसे में इस नशे को उतरना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है इसके कारण और भी कई नुकसान हो सकते हैं ।

होली की मस्ती में शराब पीने के बाद होने वाले हेंगोवर को उतारने केव तरीकों के बारे में जब भी किसी को हेंगओवर की परेशानी होती है तो उसको समझ नही आता की वह करे क्या और कैसे इस हेंगओवर को दूर करें ।

जो व्यक्ति बहुत ज्यादा नशे में हो उसको नींबू पानी का सेवन करवाना चाहिए यह उसके दिमाग को शांत कर  नशे को खत्म करने का काम करता है ।

ब्लेक कॉफी का सेवन करवाएँ यह नशे को उतार कर आपका सर दर्द और आलस ठीक कर आपका मूड रिफ्रेश करने का कम करती है ।

मसाले दार चीजों का सेवन करने से और तली भुनी चीजों का सेवन करने से भी हैंगओवर से बचा जा सकता है ।

हैंग ओवर को उतारने के लिए नारियल पानी का सेवन भी बहुत अच्छा होता है । खट्टी चीजों का सेवन करने से दही छाछ का सेवन करने से और नींबू चटवाने से भी हैंग ओवर उतर जाता है ।

अदरक वाली चाय का सेवन करना भी इस परेशानी के लिए बहुत अच्छा होता है और हेंग ओवर से बचाता है ।