×

घर पर ही हर्बल बॉडी वॉश क्रीम को बनाकर रखे त्वचा का ख्याल

 

जयपुर।हमारे शरीर का सबसे कोमल अंग हमारी त्वचा होती है और इस खास ख्याल नही रख जाए तो त्वचा में कई प्रकार के इंफेक्शन और स्किन डेड की समस्या बन जाती है।इसलिए त्वचा के देखाभाल करने के लिए बाजार में कई प्रकार के कॉसमेटिक्स प्रोडक्ट उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल कर हम हमारी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने की कोशिश करते है।बाजार में मिलने वाले यह प्रोडक्ट काफी महंगे होते है और कई बार इनका इस्तेमाल हमारे लिए घातक भी बन जाता है।

जिसके चलते आज हम आपको बाजार से कॉस्मेटिक्स खरीदने की बजाय घर पर ही कुछ तत्वों का इस्तेमाल कर हर्बल बॉडी वॉश ​क्रीम बनाने की बिधि बता रहे है जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा की देखाभाल और इसे सुंदर बना सकती है।

इसके लिए आपको एक कप कैस्टाइल साबुन,एक कप शुद्ध शहद,एक कप एलोवेरा जेल,एक कप ऑलिव ऑयल और कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की आवश्यकता होगी।इन सब को मिलने के लिए एक डिब्बें में इनका घोल बनाए और इसमें एसेंशियल ऑयल की बूंदे आप उपर से डाल सकती है।

इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलने के बाद इस डिब्बें को ठंडी जगह पर रख दे।इस हर्बल बॉडी वॉश का इस्तेमाल आप लंबे समय तक आराम से कर सकती है।

इस हर्बल बॉडी वॉश में मिलाए गए एसेंशियल ऑयल त्वचा को खूबसूरत बनाने के काम आता है और ऑलिव ऑयल, एलोवेरा जेल बॉडी वॉश हमारी त्वचा को मॉइश्चर कर नरम बनाता है।घर पर बने इस हर्बल बॉडी वॉश का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा रुखी नही होती है और प्रतिदिन इसको त्वचा पर लगाने से इसमें निखार आता है।

बाजार में मिलने वाले यह प्रोडक्ट काफी महंगे होते है और कई बार इनका इस्तेमाल हमारे लिए घातक भी बन जाता है।इसके लिए आपको एक कप कैस्टाइल साबुन,एक कप शुद्ध शहद,एक कप एलोवेरा जेल,एक कप ऑलिव ऑयल और कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की आवश्यकता होगी।घर पर बने इस हर्बल बॉडी का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा रुखी नही होती है और इसमें निखार आता है। घर पर ही हर्बल बॉडी वॉश क्रीम को बनाकर रखे त्वचा का ख्याल