×

चेहरे की त्वचा की घर पर बने एलोवीरा फेसपैक से करे देखभाल

 

जयपुर।आज बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान के कारण हमारी त्वचा पर कई प्रकार केघात प्रभाव देखने को मिल रहे है जिनमें हमारी त्वचा का रूख होना और चेहरे पर होने वाले कील—मुहांसो की समस्या आमतौर पर देखी जा स​कती है।इसलिए आपके चेहरे की त्वचा की समस्या को दूर करने लिए आज हम आपको घर पर एलोवेरा से फेसपैक बनाने की जानकारी दे रहे है जिसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की त्वचा में निखार आयेगा और त्वचा की एलर्जी की समस्या भी दूर होगी।

आप घर पर एलोवेरा, मसूर दाल और टमाटर का फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाए।इसके लिए आपको मसूर की दाल को एक रात पहले भिगों कर रखना होगा और अगली सुबह इस दाल में एलोवेरा जेल और टमाटर के रस मिलाकर अच्छी प्रकार से मिक्स कर ले।

फिर इस फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाए और देर बाद इसे सूखने पर आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।इससे आपकी त्वचा में निखार आयेंगा और त्वचा की खोई रंगत वापस मिलेंगी।

इसके अलावा आप घर पर ही बेसन और एलोवेरा का फेसपैक बना सकती है।इसके लिए आप उचित मात्रा में बेसन और एलोवेरा का पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाए और सूखने के बाद धो कर अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकती है।

आप केला और एलोवेरा के फेसपैक का इस्तेमाल कर भी अपनी त्वचा की ड्राई नेस की समस्या को दूर कर सकती है।आप घर पर केले को अच्छी प्रकार से मैश कर इसमें एलोवेरा जेल को मिला कर चेहरे के लिए एक घरेलु फेसपैक बना सकती है और इस फेसपैक को अपने चेहरे लगाकर चेहरे को सुंदर बना सकती है।

आप घर पर एलोवेरा, मसूर दाल और टमाटर का फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाए।इसके लिए आपको मसूर की दाल को एक रात पहले भिगों कर रखना होगा और अगली सुबह इस दाल में एलोवेरा जेल और टमाटर के रस मिलाकर अच्छी प्रकार से मिक्स कर ले।फिर इस फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाए और देर बाद इसे सूखने पर आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। चेहरे की त्वचा की घर पर बने एलोवीरा फेसपैक से करे देखभाल