×

बालों को कुदरती रूप से हेल्दी और स्ट्रांग  बनाने के लिए करें ये काम

 

 

जयपुर । हमारे बाल हम सभी के लिए आज सबसे बड़ी चिंता का विषय है । कारण सिर्फ यह है की आज बहुत कम उम्र में हि लोगों के बाल जड़ने लगे हैं । जिस तरह का खानपान और हमारा लाइफस्टायल आज हो चला है इसका भी इसमे बहुत हि बड़ा हाथ है । साथ हि बढ़ता प्रदूषण और हमारा तरह तरह के केमिकल्स का उपयोग बालों पर करना भी हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाता है ।

आज हम आपको बटने जा रहे हैं की इस केमिकल की दुनिया को छोड़ कर कैसे आप कुदरती रूप से अपने बालों को लंबा खूबसूरत काला और घाना बना सकते हैं । वह भी बहुत हि छोटे और आसान उपायों को अपब्ना कर । आइये जानते हैं इस बारे में की क्या किया जाये इसके लिए ?

आपको इसके लिए बहुत कुछ नही करना है आपको बस करना इतना है की आपको हिबेक्स की यानि की गूढ़हल की पत्तियों को घर में एकर आना है । यह बहुत हि अच्छा क्षेमपु साबित होती है । आपको गरम पानी में इनको उबालना है और इसका पेस्स्त बना कर इसका इस्तेमाल बल धोने के लिए करना है । यह पेट बिलकुल शेम्पू की तरह हि काम करता है । यह बालोन के लिए बहुत हि अच्छा होता है ।

इसके अलावा आंवला रीठा और शिकाकाई को आप आयरन की यानि की लोहे की कढ़ाई में गला लें और इस को करीब 2 दिन गला रहने दें बाल में इस पानी से बाल धोने बालों को चमक मिलेगी और इन सभी का पेट बना कर बालों में लगाएँ इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा ।

आपको हिबेक्स की यानि की गूढ़हल की पत्तियों को घर में एकर आना है । यह बहुत हि अच्छा क्षेमपु साबित होती है । आपको गरम पानी में इनको उबालना है और इसका पेस्स्त बना कर इसका इस्तेमाल बल धोने के लिए करना है । यह पेट बिलकुल शेम्पू की तरह हि काम करता है । यह बालो के लिए बहुत हि अच्छा होता है । बालों को कुदरती रूप से हेल्दी और स्ट्रांग  बनाने के लिए करें ये काम