×

चाय को छोड़ करें रोज टी का सेवन , बचाती है कई बीमारियों से करती है वजन भी कम

 

जयपुर । चाय का सेवन भारत में दिल खोल कर किया जाता है फिर चाहे कुछ भी हो यहाँ तक गर्मी की तपती दोपहर मे भी इसका सेवन लोग आइए करते हैं जैसे की शरीर को ठंडक पहुँचने वाला कोई पेय पी रहे हों । चाय का सेवन बहुत ज्यादा मात्रा में करना अच्छा नही होता है कई बार यह बात सामने आ चुकी है की चाय का सेवन करने से कैंसर की बीमारी हो जाती है यह कैंसर कारी होती है पर लोग हैं की इसका सेवन करना छोड़ते ही नही है क्योंकि उनको इसकी लत लग चुकी है ।

आज हम आपको बहुत ही सानदार रोज टी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके चाय  के शौक को भी पूरा कर देगा और साथ ही आपको कैंसर की बीमारी भी नही होने देगा , इस टी के सेवन यानि सी चाय के सेवन से आपको शारीरक तौर पर ही नही मानसिक तौर पर भी कई फायदे होंगे जो की आपको बीमारियों से बचा कर रखेंगे और आपको चाय की आदत को भी नही बदलना पड़ेगा , यदि कुछ बदलना होगा तो आपकी चाय को ।

रोज टी एक हर्बल चाय है, जिसे गुलाब की पत्तियों से तैयार किया जाता है। इसके कई स्वास्थ संबंधी लाभ हैं। इसमें ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो पाचन क्रिया के सुचारू संचालन के लिए लाभदायक होते हैं। और इसकी ख़ुशबू तनाव को कम करने के साथ-साथ आप के मूड को बेहतर बनाती है ।

  • रोज टी इन्फ़्लेमेशन से लड़ने में मदद करती है। इसमें ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स और ऐंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण होते हैं, जो वज़न कम करने में हमारी मदद करते हैं।
  • अपने डाइयूरेटिक गुणों यानी शरीर में पर्याप्त मात्रा में मूत्र बनाने के गुण के कारण यह यूरीनरी ट्रैक्ट के किसी भी तरह के संक्रमण से बचाती है। रोज़ टी, शरीर से टॉक्सिन निकालने में सक्षम है, जिसकी वजह से शरीर डिटॉक्स होता रहता है, और इससे वज़न कम करने में भी मदद मिलती है।
  • यह एक कैफ़ीन-रहित पेय है, जो स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से अच्छी है। चाय पीने से आप का पेट भरा हुआ लगता है, लेकिन वह स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है, पर इसकी जगह जब आपके पास एक स्वस्थ विकल्प है, तो आपको ज़रूर आज़माना चाहिए।
  • रोज टी इम्यूनिटी को बढ़ाती है, जिससे आपको बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। इसमें विटामिन सी की मात्रा भी अधिक होती है, जो आपको विभिन्न संक्रमणों से बचाता है।