×

beauty tips:नाखूनों की नेल पॉलिश को हटाने के लिए, इन आसान उपायों का करें इस्तेमाल

 

जयपुर।हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता कि हमे किसी फंक्शन में जाना है और हमारी नैल पॉलिश का रंग हमारी ड्रेस या आउटफिट से नहीं मिलता तो बहुत गन्दा लगता है।अब हम लोग नेल पॉलिश हटाने के लिए नेल पैंट रिमूवर ढूंढेंगे और अगर नेल पैंट रिमूवर हमे नहीं मिला तो हम क्या करेंगे,तो टेंशन क्यों लेनी हमे ,हम लोग घर के कुछ तरीको या घर के कुछ नुस्खों से नेल पॉलिश हटा लेंगे।तो आइए हम लोग नेल पॉलिश हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे देखते है;

– सिरका,
इसके लिए हमे कॉटन बॉल या कॉटन में सिरका लगाकर उसे अपने नाखूनों में अच्छे से रब कर लेना है इससे हमारी नेल पॉलिश निकल जाएगी ,या अगर हम लोगो को और बेहतर रिजल्ट चाहिए तो हम लोगो को सिरके में दो तीन बूंद नींबू का रस मिला लेना है ,इससे हमारी नेल पैंट और अच्छे से हट जाएगी।

– गरम पानी,
ये हमारे नाखूनों में नेल पैंट निकाल ने का एक बहुत ही आसान उपाय या तरीका है।इसके लिए हमे एक कटोरी में गरम पानी लेना है और हमे अपने नाखूनों को गरम पानी में दस पन्द्रह मिनट के लिए रख लेने है फिर कॉटन लेके अपने नाखूनों को अच्छे से मल लेना है ,इस से हमारी पुरानी नेल पैंट उतर जाएगी।

– नेल पॉलिश,
जी हां हम लोग नेल पॉलिश से भी अपनी पुरानी नेल पैंट हटा सकते है।इसके लिए हमे अपनी कोई भी पुरानी बैल पैंट लेनी है और अपने नाखूनों के उप्पर लगा लेनी है फिर तुरंत ही किसी कपड़े से हमे अपने नाखूनों को पौछ लेना है और हमारी पूरी नेल पैंट गायब हो जायेंगा।