×

railway passengers के लिए खुशखबरी! अब सीट पर बैठकर ऐसे बुक करें अपना फेवरेट खाना !

 

यूटिलिटी न्यूज डेस्क !!! कोविड महामारी के समय में ट्रेनों में खाने की व्यस्था को पूरी तरह से बंद कर दिया था मगर अब या​त्रियों के लिए एक खुशखबरी हैं और वो ये है कि ट्रेन में एक बार फिर से खाने की व्यस्था को शुरू कर दिया गया हैं । बताया जा रहा है कि, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने इस सुविधा को 27 दिसंबर से 50 ट्रेनों में खाने की सुविधा शुरू करने जा रही है, जिनमें राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं । आपको खाने की सुविधा लेने के लिए अपने टिकट के उपर करीब 50 रूपए अतिरिक्त देने पडेंगे ।

आईआरसीटीसी के अनुसार, ट्रेनों में पहले ही टिकट बुक करा चुके लोगों को 27 दिसंबर से खाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा भी दी जा रही हैं और यदि आपने आईआरसीटीसी की ऑफिशियल बेवसाइट या एप के माध्यम से टिकट बुक कराया है तो उस दौरान आपको अपने PNR का स्टेट्स चेक करने पर साथ में एक लिंक दिखेगा​ जिसके माध्यम से भी आप अपने खाने का पेमेंट कर सकते हैं । यदि आप ऑनलाइन खाने का पेमेंट नहीं दे पाते हैं तो आप ट्रेन में भी खाने का पैसा दे सकते हैं ।