×

शादी के बाद यूं बदल जाती हैं बेटियों की जिन्दगी, जाने चार बड़े बदलाव

 

जयपुर। शादी के बाद लड़का हो या लड़की दोनों की ही जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं लेकिन यह माना जाता है कि ऐसे में लड़कियों की जिम्मेदारियों तो बढ़ती ही हैं साथ ही उन्हें कई तरह के समझौते भी करने पड़ते हैं, बहुत ही कम नसीब वाली लड़कियां हैं जिन्हें ससुराल में भी उनके मायके जैसा प्यार व दुलार मिलता है। आइए जानते हैं ​कौन कौनसी जगह लड़कियों को समझौता करना पड़ता है ।

समय पर उठना
शादी के बाद लड़कियों की जिम्मेदारी इतनी बढ़ जाती है कि उन्हें घर में सबसे पहले उठकर घर का जो दैनिक कार्य है उसे निपटाना ही पड़ता है । यदि वह समय पर नहीं उठती है तो उसे सास—ससुर के तानों का शिकार होना पड़ता हैं क्यों कि अब वो बेटी नहीं ​बहू बन गई है।

खुद से पहले दूसरों का रखना पड़ता है खयाल
आपने कुछ खाया है या नहीं लेकिन आपको अपने परिवार के लिए स्वादिष्ट खाना बनाकर पहले उनको परोसना होगा साथ ही उनकी पसन्द व नापसन्द का ध्यान रखना होगा। सभी की हर जरूरत का ध्यान घर की बहू को ही रखना होता है। ऐसा न करने पर घर में खटफट हो सकती है।

मनमर्जी नहीं चलती ससुराल में
शादी से पहले लड़की अपने पापा मम्मी से कहकर अपनी हर जिद मनवा लेती हैं लेकिन शादी के बाद वह ऐसा नहीं कर सकती उसे सबकी सहमति से ही कोई काम करना होता है। और यह जरूरी भी नहीं कि हर बार उसकी बात को सहमति मिले।

शादी के बाद लड़कियों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। ​जिम्मेदारियों के बढ़ने के साथ ही लड़कियों को कई समझौते भी करने पड़ते हैं । जैसे समय पर उठना, समय पर सोना, सबका ध्यान रखना, अपनी इच्छाओं पर काबू करना यह सभी चार बड़े बदलाव लड़कियों की जिन्दगी में शादी के बाद आते ही हैं। शादी के बाद यूं बदल जाती हैं बेटियों की जिन्दगी, जाने चार बड़े बदलाव