×

मुंह में कैंसर होने से पहले शरीर देता है ये 4 संकेत, तुरंत जान ले नहीं तो हो सकती है देर

 

जयपुर, दोस्तों कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसे खतरनाक बीमारियों में से एक माना जाता है। जरूरी नहीं है कि कैंसर एक तरह से ही हों। यह अपने अलग अलग रूपों मे भी हो सकता है। साथ ही यह शरीर के अलग अलग हिस्सों मे भी हो जाता है। यह ऐसी बीमारी हो जिसकी शुरूआत में ही काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको मुंह के कैंसर के बारे में सामान्य सी जानकारी दे रहै है। दोस्तों जब भी हमारे शरीर मे कोई बीमारी होती तो उससे पहले ही हमारा शरीर संकेत देने लगता है। लेकिन अनजान होंने के कारण हम उन्हें समझ ही नहीं पाते है।

ऐसे ही कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी में भी हमारा शरीर पहले से संकेत देता है जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे है। किसी व्यक्ति के मुंह में चोट लग जाने की वजह से खून आना समान्य सी बात है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति को बिना कोई चोट लगे की मुंह से खून आता है तो ये मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है। इसे लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए। तुरंत चिकित्सक का सहारा लेना चाहिए।

दूसरा अगर किसी व्यक्ति के मुंह में अंदर किसी तरह या कोई का बदलाव दिखे तो ये सामान्य बात नहीं है क्योंकि मुंह में बार बार सफेद धब्बे पड़ना मुंह के कैंसर की ओर इशारा करता है। इसलिए मुंह में होनें वाले बदलावों को लेकर अपने चिकित्सक की सलाह जुरूर ले। तीसरी बात यह कि अगर आपकी उम्र् ज्यादा हो गई है तो आपके दांतों का गिरना या निकलना आम बात है। लेकिन अगर कम उम्र में ही दांत गिरने लगे तो यह भी कैंसर का संकेत हो सकता है।

इसी तरह से चोथा संकेत यह है कि अगर आपके मुहं में बार बार छाले हो रहे हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक की सलाह ले। क्योंकि हो सकता आपका शरीर आपको कैंसर होनें की ओर संकेत कर रहा हों। इसलिए दोस्तों जब भी आपके शरीर में इस तरह के बदलाव दिखाई दे तो तुरंत देर किए बिना चिकित्सक की सलाह ले। जिससे आप होनें वाली गंभीर बीमारियों से अपने आप को बचा सकते है।