×

ओट मिल्क के हैं बहुत फायदे घर पर भी बना सकते हैं आप इसको

 

 

जयपुर । आज कल ओट मिल का बहुत जोरों शोरों से चलन हो चला है । जिकों भी देखो वह ओट्स का सेवन करने की बात करता है । वहीं पर बात करता है ओट मिल्क की । यह बहुत ही साधारण सी बात है की लोग इसका सेवन कर रहे हैं । पर आखीर इसका सेवान  क्यों किया जा रहा है ।

आज हम आपको बटने जा रहे हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसका क्या फाइदा होता है और इसको अप घर पर कैसे बना सकते हैं । आइए आज हम आपको बताते हैं इस बारे में की क्या है इसके फायदे और क्या है इसको बनाने का तरीका ?

ओट मिल्क यानि की जई  के आते से बना मिल्क । जई  को दूध में भिगो दें या फिर पानी में भिगो दें जिसको आप ओट्स भी कहते हैं । इसके बाद इसको अच्छे से मिक्सी में घोट लें यानि की बिलकुल पतला बना दें । अब इसमे शहद दाल लें और इसका सेवन गरम या ठंडा जैसे भी करना चाहे आपकार सकते हैं ।

इसमे भरपूर फाइबर होता है । साथ ही इसमे मिनरल्स और कैल्शियम भी पाया जाता है । ऐसे में इसका सेवन आपके पाचन तंत्र के लिए बहुत ही लाभकारी होता है । इसके साथ ही यह दिल के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है ।

केल्शियम का होना भी इसमे फाइदा कारी होता है इसका सेवन हमको हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायता प्रदान कारता है ।

इससे कोलेस्ट्रॉल और बीपी भी नियंत्रण में रहता है । साथ ही यह बढ़ते मोटापे को भी कम करने का काम करता है ।

इसमे भरपूर फाइबर होता है । साथ ही इसमे मिनरल्स और कैल्शियम भी पाया जाता है । ऐसे में इसका सेवन आपके पाचन तंत्र के लिए बहुत ही लाभकारी होता है । इसके साथ ही यह दिल के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है ।केल्शियम का होना भी इसमे फाइदा कारी होता है इसका सेवन हमको हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायता प्रदान कारता है । ओट मिल्क के हैं बहुत फायदे घर पर भी बना सकते हैं आप इसको