×

मोमोज देता है इन बीमारियों को बुलावा, शरीर के लिए हो सकता है जानलेवा

 

जयपुर । मोमोज यह होने को तो एक चाइनीज़ डिश है पर भारत में भी इसको खूब पसंद किया जा रहा है ।इतना ही नही यह आज भारत के हर गली नुक्कड चोरहे पर देखने को मिल जाती है । खाने में स्वाद से भरपूर ई डिश को लगभग लोग आज पसंद कर रहे हैं । यह कई तरह की होती है जैसे फ्रायड मोमोज , स्टिमेड , तरन्दूरी और भी पता नहीं कितने तरह के ।

आज हम यहाँ मोमोज की रेसेपी की बात नही कर रहे हैं । हाँ देखा जाये तो इसमें कई तरह की सब्जियाँ  डालती है ओह उस हिसाब से यह सेहत मंद होना बहुत ही जरूरी है पर ऐसा कुछ भी नहीं है । आज हम आपको इससे होने वाले कुछ नुक़सानों के बारे में रूबरू करवाने जा रहे हैं । आज के अंक में हम उन लोगों को आगाह करने जा रहे हैं जो मोमोज के बहुत ही शोकीन है और दीवाने है की इनका सेवन करने से वह खुद की सेहत के साथ कितना गलत कर रहे हैं ।

मोमोज में मैदा और पता नही कितनी तरह के ऐसे मसले डालते है  जो की आपका मोटापा आबढ़ते हैं इस लिए सबसे पहला और बड़ा कारण तो यही है की इसका सेवन  आपको नुकसान पहुंचा रहा है । मोटापा आज बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और इसका एक कारण यह मोमोज भी हैं ।

Momos dish

कब्ज की शिकायत अक्सर मोमोज का सेवन करनेव वाले लोगों में देखने को मिलती है ।

इसका सेवन करने से फूड एलर्जी कई तरह के अन्न या खानपान से एलर्जी होने की परेशानी सामने आ रही है ।

nepali dish momos

इसका सेवन करना हमारी हड्डियों को भी कमजोर बनाता है ।