×

माता पिता ध्यान दे! आयरन की कमी से बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है इस खतरनाक बीमारी का खतरा

 

जयपुर । आज कल का बिगड़ा हुआ खान पान कह लीजिये या हमारी लापरवाही कह लीजिये दोनों ही मिल कर हमें कमजोर करते जा रहे हैं । आज कल का खानपान ही इतना मिलावती हो गया है की हम खुद पर बिलकुल भी ध्यान नही दे पा रहे है और इस कारण हमारे नन्हें मुन्ने भी ठीक से पोषित नही हो पा रहे हैं । कुछ आज कल का खानपान कह लीजिये या कुछ हमारी कमजोरी यह दोनों मिल कर हमको और हमारे बच्चों के लिए बहुत ही घातक होता जा रहा है ।

आज हम बात आकार रहे हैं आज कल के बचोन में हो रही आयरन की कमी । अब तक तो भारत में सिर्फ 80 % महिलाएं ही खून की कमी आयरन की कमी से परेशान थी पर अब हालत और भी ज्यादा गंभीर होते जा रहे हैं और महिलों के साथ साथ यह बीमारी अब उन से जन्मे बच्चे और आज कल के छोटे से ननहे से बच्चों में भी आती जा रही । आज के अंक में इसी से जुडी कुछ खास जानकारी हम आपके लिए ले कर आए हैं । आइये जानते हैं इस बारे में ।

आयरन की कमी जो बहुत ही गंभीर कमी है आज कल यह परेशानी बहुत ही आम हो चली है पर यह परेशानी जितनी आम है उतनी ही इससे होने वाली परेशानी गंभीर है ।

आज कल जिन बच्चों में यह परेशानी हो रही है उनको सिर्फ थकान या कमजोरी की ही परेशानी का सामना नही करना पड़ता बल्कि उनको जब व्हाइट ब्लड सेल्स की परेशानी भी साथ में आयरन की कमी के कारण होने लगती है तो उनको लुकेमिया की परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है ।

इतना ही नही जिन बच्चों को आयरन की कमी होती है उनको ब्लड क्लोट ना बनने की परेशानी भी हो जाती है जिससे की जब भी उनको चोट लगती है तो उनकी बॉडी खून को रोक पाने में असमर्थ होती है और उनकी जान जाने तक का खतरा बन जाता है ।