×

एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें

 

 

जयपुर । बढ़ते प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए आज एयर प्योरिफायर सभी की जरूरत बन गया है । इतना ही नही जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है उसको देख कर लगता है की आने वाले समय में सामन्य रूप से कोई सांस लेगा ही नही सभी किसी न किसी तकनीक का सहारा लेंगे । जिस तरह का प्रदूषण आज हो गया है उसके कारण हवा में ऑक्सीज़न की कमी और जहरीली हवाएं ज्यादा बढ़ गई है ।

ऐसे में लोग सरवाइव करने क्ले लिए ऐयर प्यूरिफायर का सहारा ले रहे हैं । हाल ही में प्रियंका चोपड़ा शूट द व्हाइट टाइगर की शूट के लिए दिल्ली आई थी और उनका सांस लेना मुश्किल न्हों गया उनका भी कहना है की भगवान का शुक्र है की हमारे पास एयर प्यूरिफायर हैं । ऐसे में जो लोग वहाँ रह रहे हैं उनके लिए जीवन जीना कितना मुश्किल होगा यह कह पाना मुश्किल है । लोग अब ऐयर प्यूरिफायर खरीद रहे हैं पर इसको खरीदते वक्त भी कुछ बातों की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है । आइए जानते हैं इस बारे में ।

घर में किसी को सांस और फेफड़ों से जुड़ी कोई समस्या है तो यह एयर प्योरिफायर आपके घर के लिए बेहद जरूरी प्रॉडक्ट बन जाता है। अगर आप एयर प्योरिफायर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं।जिन प्योरिफायर्स में हेपा फिल्टर टेक्नॉलजी होती है वही केवल प्रदूषण फैलाने वाले कणों से 100% सुरक्षा प्रदान करते हैं।

अगर आपके घर पर कोई अस्थमा का मरीज है तो आपको ऐसा एयर प्योरिफायर लेना चाहिए जिसमें TRUE HEPA फिल्टर्स लगे हों। साथ ही ओजोन बेस्ड प्योरिफायर से बचना चाहिए।जिन लोगों की इम्यूनिटी कम हो उन्हें हाई क्वालिटी के हेपा फिल्टर वाले प्योरिफायर्स खरीदने चाहिए।

अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां लगातार कंस्ट्रक्शन का काम चलता है उन्हें बढ़िया प्री-फिल्टर वाले प्योरिफायर को खरीदना चाहिए। इसके साथ ही इन फ्री-फिल्टर्स को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए।

एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले आप उसमें यह जरुर जान लें की उसमे हेपो फ़िल्टर टेक्नोलॉजी हो , जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कामजोर है और साथ ही जिनको अस्थमा की शिकायत है वह एक्स्ट्रा हेपो फ़िल्टर का प्यूयरिफायर खरीदें। आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहाँ कंस्ट्रक्शन चलता रहता है तो इसमें प्री फ़िल्टर का ऑप्शन चुने। एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें