×

अगर आपके शरीर के इस हिस्से में होता है दर्द तो आपको होने वाला है कैंसर

 

जयपुर, कैंसर एक ऐसी अवस्था है जिसमें शरीर के किसी एक हिस्से में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होकर बढने लगती है। और यह कोशिकाए पूरे शरीर को नुकसान पहुंचाने लगती है। साथ ही उत्तक भी इसकी चेपट में आ जाते है। यह आजकल बहुत ही कॉमन बीमारी बनता जा रहा है। अन्य बीमारियों से इसके लक्षण भी अलग होते हैं। इसलिए इसकी पहचान करने के लिए हमें यह जानना जरूरी है कि इसके क्या लक्षण होते हैं। नैशनल हेल्थ सर्विस इंग्लैंड के अनुसार  प्रत्येक तीन व्यक्तियों में से एक को कैंसर होता है।

कई तो ऐसे कैंसर होते है जिनके बारे मे पहचान करना ही मुश्किल हो जाता है। यह करीब 200 प्रकार का होता है। बात दें कि 4 ऐसे कैंसर हैं जिनके लक्षण एक समान होते है। इन 4 तरह के कैंसरों में एब्डोमिनल एरिया में दर्द भी एक सामान्य लक्षण है। अधिकतर लोगों को कैंसर का पता आखिरी स्टेज पर लगता है इसलिए हम चाहते है कि आपको इसका पता लोगों को समय से लग जाना चाहिए। जिससे किसी की जान बचाई जा सके।

इसलिए हमे इस बात पर ध्यान देना होगा कि शरीर के किसी हिस्से मे कोई गांठ तो नहीं है। या फिर आंतो मे किसी तरह का कोई बदलाव तो नहीं है। दोस्तों इसके लक्षणों की बहुत आसानी से पहचान की जा सकती है। हालांकि 90 फीसदी से ज्यादा मरीजों को एब्डोमिनल पेन महसूस होता है, या बेचैनी या सूजन या फिर bowel में किसी भी तरह का बदलाव, या बिना पाइल्स के खून आना हालांकि इन का मतलब यह नहीं होता है कि आपको बॉउल कैंसर है।

लेकिन NHS की सलाह है कि अगर ये लक्षण लगातार 4 हफ्तों से ज्यादा रहते हैं चिकित्सक से सलाह जरूर लेनी चाहिए। वैसे तो पेट का कैंसर कोई सामान्य बीमारी नहीं है लेकिन फिर भी हर साल करीब 7000  लोग इसकी चपेट मे आ जाते है। हालांकि इसका पता भी नहीं लगता है लोग इसे छोटी बीमारी समझकर नजरअंदाज कर देते है।