×

दिवाली पर हो गया है पटाखे चलते समय बर्न तोह ध्यान में रखें ये बात

 

 

जयपुर । दिवाली का पर्व है ऐसे में बच्चे हों या बड़े पटाखे चलाने से बाज नही आते हैं । कुछ  कह दो तो नाराजगी इतनी की सारा घर सर पर उठा लेते हैं । ऐसे में जब पटाखों दीयों की बात आती है तो दुर्घटना का विचार भी हमारे मन में आ ही जाता है । वैसे तो कोई भी नही कहता की किसी के घर में अहित हो पर छोटा मोटा हो या कोई बड़ा हादसा हो हमारी राह नही देखता है ।

ऐसे में दिवाली के पर्व पर जलने काटने की आशंका बहुत ही ज्यादा रहती है । ऊपर से यह भी परेशानी की इस समय में कोई डॉक्टर तुरंत मिल नहीं पाता है । ऐसे में आज हम आपके लिए इस परेशानी का बहुत ही अच्छा हल ले कर आए हैं । आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप घर पर ही रहा कर आप इस स्थिति से निपट सकते हैं । आइये जानते हैं इस बारे में ।

किसी को भी घर में जल जाने की दुर्घटना यदि हो जाये तो ऐसे में जल्दबाज़ी के चक्कर में ये गलतियाँ बिलकुल भी ना करें । कोई यदि तेल से जला है तो उसको सीधा पानी के संपर्क में नही लाये । पहले कपड़े से हल्का हल्का हाथ कर उस तेल को पोंछ दें उसके बाद ही ठंडा पानी  या बर्फ लगाए । दूसरी तरह का बर्न है तो उस पर मौजूद कपड़ा हल्के हाथ से हटाएँ पूरी तरह कपड़ा हट जाने पर ही कोई उपाय करें नही तो इन्फेक्शन हो सकता है ।

एलोवीरा :- जले व कटे  पर एलोवीरा बहुत ही अच्छा होता है । यह ठंडक पहुंचाता है और इसके साथ ही एलोवीरा स्किन को हिल करने का काम भी करता है । जले हुए पर कम से कम 20 -15 बार तक जब तक आप डॉक्टर्स के पास न जाये एलोवीरा लगाते ही रहे ।

हल्दी :- हल्दी भी जले कते को हिल करने का काम करती है । इन दोनों में ही (हल्दी और एलोवीरा )में एंटीसेपतिक और एंटीबायोटिक गुण होता है । जिससे वह जलने वाली जगह को आराम देता है हिल करने का काम करता है और साथ ही इन्फेक्शन से भी बचाता है ।

काली मिट्टी : – आपको लग रहा होगा की ये तो इन्फेक्शन को बढ़ा  देगी । पर यदि अप अपने घर के आँगन म,एन मौजूद काली मिट्टी क्लो अच्छे से रखते हैं तो ऐसा नहीं होगा । आप उसमें हल्का सा नमक मिला कर उसके साथ ही पानी मिला कर जले पर तुरंत ही लगा दें साथ ही उसको किसी चीज़ से नही कवर करे तो यह आपको निशान नही पड़ने देता है और जला हुआ भी कम हो जाता है । पर यह उपाय आपको जलने के तुरंत ही बाद करना होता है ।

नोट :- जले हुए को कभी भी किसी कपड़े से कवर ना करें ।, पानी में हाथ बार बार नहीं डालें , उस जगह को छूए नही नहीं तो इन्फेक्शन हो सकता है । मक्खी , मच्छएर के बैठने का ध्यान रखें ।

 

किसी को भी घर में जल जाने की दुर्घटना यदि हो जाये तो ऐसे में जल्दबाज़ी के चक्कर में ये गलतियाँ बिलकुल भी ना करें । कोई यदि तेल से जला है तो उसको सीधा पानी के संपर्क में नही लाये । पहले कपड़े से हल्का हल्का हाथ कर उस तेल को पोंछ दें उसके बाद ही ठंडा पानी  या बर्फ लगाए । दूसरी तरह का बर्न है तो उस पर मौजूद कपड़ा हल्के हाथ से हटाएँ ताकि कोई इंफेक्शन न हो। दिवाली पर हो गया है पटाखे चलते समय बर्न तोह ध्यान में रखें ये बात