×

Holi special :- होली पर रंगों और खानपान का ही नहीं महिलाएं और बच्चे इन बातों का भी रखें खास ख्याल

 

जयपुर । होली आने वाली है और होली पर हुडदंग बाजों की कमी नही होती कभी क्या बदमाशी कर दी तो कभी क्या कर दिया यह सब चलता ही रहता है , पर कई कई हुड़दंग बाज तो ऐसे भी होते हैं की वह किसी को भी नहाई बाक्षते और इन सबके बीच हादसे भी बहुत ज्यादा होते हैं ।

होली के दौरान महिलाओं और बच्चों को खास ख्याल रखने की बहुत जरूरत होती है , होली के समय में लोगों को बदमाशी करने का , महिलाओं को सताने का, बच्चों को और बच्चियों को ले कर भी बहुत ज्यादा खतरा बना ही रहता है ऐसे में कुछ बातोंका ध्यान आपको रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है । आइये जानते हैं इस बारे में की क्या है वह बाते ?

होली के दौरान मीठा खाने से या टहन्दै का सेवन करने से बचे साथ ही उन चीजों का सेवन करने से बचे जो की बाहर खुले में रखी है इन में कोई भी नशे वाली वस्तु हो सकती है ।

बच्चों का खास ध्यान रखें यदि कोई कुछ खाने को दें तो उनको समझाएँ की वह उसका सेवन ना ही ही करें यह उनको हानी तो पहुंचा ही सकता है साथ ही इस कारण से बच्चे किसी की शेतनी का शिकार भी हो सकते हैं ।

ठंडाई से खुद भी दूर रहे और बच्चों को भी दूर रखे इसमें ज़्यादातर लोग भांग डाल कर रखते हैं जिसे आपको और बच्चों को नुकसान हो सकता है ।

अंजान लोगों से थोड़ा दूर रहें और बच्चों को भी खुद की नजर से दूर न जाने दें , खास कर खाने और पीने का बहुत ध्यान रखें , कोई भी चेहरे पर रंग लगा कर अपनी पहचान छुपा कर आपका नुकसान कर सकता है ।