ज़्यादा थकान इस बीमारी के होते हैं लक्षण, जानिए कैसे पहचानें
जयपुर । थकान किसी को भी और कभी भी हो जाती है । कई बार हम बहुत ज्यादा काम कर लेते हैं या कभी कहीं कुछ ऐसा कर लेते हैं जो बहुत ही मेहनत भरा होता है तो हम थकान से भर जाते हैं । पर थकान होने के बहुत सारे कारण होते हैं । थकान होने का कारण अक्सर बीमारी भी हो सकती है और इतना ही नही कई बार ऐसा भी होता है की हम कोई काम नहीं भी करें फिर भी थकान बन जाती है तो यह चिंता की बात है ।
आज हम बात कर रहे हैं की कैसे आप जब आपको बिना कुछ मेहनत के बहुत ज्यादा थकान हो रही है तो इसका कारण क्या हो सकता है इस बारे में । आज के अंक में हम आपको बताने जा रहे हैं की क्या कुछ लक्षण हमको यह बताते हैं की थकान का कारण बीमारी है । आइये जानते हैं इस बारे में ।
थकान का कारण कई बार डायबिटीज़ और हृदय रोग होता है ।यह वह बीमारी है जिनके कारण अक्सर थकान बनी रहती है । यह कोई ऐसी वैसी बीमारी नहीं है यह बीमारी जानलेवा बीमारी है । यदि एक बार किसी को हो जाये तो उसकी जन ले कर ही छोड़ती है । यह वह बीमारी है जिनका कोई इलाज़ भी नही होता और यह सारी उम्र परेशानी का कारण ही बनी रहती है ।
यह बीमारी होने के कारण क्या हो सकते हैं ?
बहुत ज्यादा तनाव में होने के कारण यह परेशानी खड़ी हो जाती है ।
वजन बहुत ज्यादा बढ़ रहा है तो आपको सजग होने की बहुत ज्यादा जरूरत है ।
बहुत ज्यादा चीनी का सेवन करने से या तेज़ तेल मसाले और जंक फूड का सेवन करने से यह परेशानी खड़ी हो सकती है या हो जाती है ।
टेस्ट बड्स का खराब हो जाना भी इस बात का संकेत देता है की यह बीमारी आपको हो चुकी है ।
त्वचा संबंधी बीमारी का बार होना या सूजन बनी रहना या फिर खुजली, दाद, घाव का हो भी इस बात की ओर इशारा करता है की आपको यह बीमारी हो गई है ।