×

जी भर के गोलगप्पे खाएं और अपना वजन घटाएँ

 

जयपुर । गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आने लगता है ,और सेम आयें तो खाये बिना नहीं रहा जाता । गोलगप्पे  इनको सभी जगहों पर अलग अलग नाम से पुकारा जाता है । अब गोलगप्पे कहे लो या पानी पतशी या पानी पूरी , या पुच्के, या फिर गुप चुप सब इसके दीवाने होते हैं । खास कर लड़कियां तो जैसे इनको खाने के लिए हमेशा ही तैयार रहती है । किसी को मीठे पसंद होते हैं किसी को तीखे चटके दार किसी को खट्टे किसी को तेज़ हिंग और पुदीने के साथ सबका अपना अपना टेस्ट होता है ।

जब भी इनको खाने की बात आती है तो सब कहते हैं की नहीं गोलगप्पे नहीं खाने चाहिए यह सेहत के लिए बिलकुल अच्छे नहीं होते । ये सेहत के लिए खराब  होते हैं इनको खाने से पेट की बीमारी होती है और भी बहुत कुछ  कहा जाता है । पर आज हम आपको इनके बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसको जानकार आप कहेंगे की गोलगप्पे जैसी तो कोई और फायदे मंद चीज़ है ही  नहीं । आइये बताए हैं आपको इस से जुड़ी कुछ खास चटपटी भरी जानकारी । आखिर गोलगप्पों का सवाल जो है ।

गोलगप्पे खाना सेहत के लिए हानिकारक नहीं बल्कि फायदे का सौदा है कैसे अरे बताते हैं बताते है आइये ।

गोलगप्पे का पानी विटामिन सी ,पुदीना, सेंधा नमक ,काला नमक और हिंग जैसी चीजों से मिलकर बना होता है । जो हमारे पेट के लिए बहुत फायदे कारक होते हैं यह पाचन के लिए बहुत लाभ करी चीज़ें  होती है ।

इसमें मौजूद बहुत सारे मसलों में औषधीय गुण होते हैं जिसके कारण हमारा पेट साफ रहता है साथ ही याह हमरे शरीर मे एक्सट्रा फेट जमा नहीं होने देता । अगर आपको भी वजन कम करना है तो दिन के वक़्त गोलगप्पे खाने चाहिए ।

मुंह के अल्सर के लिए है रामबाण इलाज़ :- जी हाँ इसमें मौजूद मसाले हमारे  पाचन को अच्छा रखते हैं और पेट साफ होने में मदद करते हैं साथ ही मुंह में हो रहे छाले इसके तीखे पन के कारण फुट जाते हैं और उनकी गंदगी निकाल जाती है और पेट साफ होने के साथ ही वो सूखने लगते हैं जिसके कारण मुंह के छाले जल्दी से ठीक हो जाते हैं।