आपकी भी आंख फड़कती है? जानिए आंख फड़कने के 5 बड़े कारण
जयपुर । आँखों को लेकर कई तरह की धारणाए लोगों के मन में विकसित है । कोई कहता है की आँखों का रंग ही सब कुछ बता देता है कोई कहता है की आँखों का मटकना ही सब बयान कर देता है और तो और जब हमारी आँख फड़कने लगती है तो लोग इस बात को भी अंधविश्वास से जोड़ लेते हैं । जरा सी आँख फड़की नहीं की यह कह दिया यह तो शुभ और यह अशुभ संकेत है ।
आज हम आपसे बात कर रहे हैं आँख के फड़कने के पीछे के कारणों के बारे में । लोग जब भी किसी की आँख फड़कती है तो सीधा सा आंधविश्वास की ओर रुख कर लेते हैं और यह कहते हैं की यह शुभ अशुभ संकेत दे रही है । जबकि यह सच नहीं है इसके पीछे सांटिफिक कारण छुपा हुआ है जिसके कारण ऐसा होता है । आइये जानते हैं की क्या कारण है वह ।
जब भी किसी की आँख फड़कती है तो इसका तात्पर्य यह होता है की उसकी आँखों मे किसी प्रकार की परेशानी आ आरही है जिसके कारण उसकी आँख ठीक से कार्यरत नही हो पा रही है ।
आँख का फड़कने का कारण है की किसी कारण से मांसपेशियों में तनाव हो जाना और उस कारण उनको आराम की बहुत जरूरत होती है ।
आँख के फड़कने का एक कारण आपकी नींद पूरी ना हो पाना भी हो सकता है ।
यदि आपके रक्त संचार में कोई समस्या हो तो आपको यह परेशानी हो सकती है क्योंकि नसों में दबाव पड़ता है जिस के कारण आपकी मांसपेशियाँ खिचने लगती है ।
यदि आप बहुत ज्यादा तनाव में है तो इस कारण भी आपकी आँख का फड़कना जारी रह सकता है ।
यदि आपकी नज़र कमजोर हो रही है और आपके चश्में का नंबर बादल गया है या लगने वाला है तो फिर आपको यह समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
आँखों में नमी यदि कम हो रही है और बार आपकी आँखों में सूखापन होने लगा है तो यह भी एक परेशानी आपको हो सकती है ।