×

आपको कैंसर है या नहीं, इन लक्षणों से करें आसानी से पता

 

जयपुर । कैंसर बहुत ही घातक बीमारी का नाम है । कैंसर जितनी गंभीर बीमारी है उसका इलाज़ उससे भी ज्यादा तकलीफ देह प्रक्रिया है । परंतु ऐसा नहीं है की इसका इलाज़ बिलकुल भी नहीं हो सकता । कैंसर बहुत तरह का होता है । इसके भी अलग अलग प्रकार है । हर प्रकार के कैंसर के अलग अलग लक्षण होते हैं और सभी का पता लगाने का अपना अपना तरीका होता है । आज हम बात करने वाले हैं इसी गंभीर बीमारी के कुछ लक्षणों के बारे में । कैंसर की बीमारी अगर हो जाए तो बहुत तकलीफ देते है पर अगर समय पर पता चल जाए तो इसका इलाज़ भी संभव है और अगर पता न चले और देर हो जाए तो इंसान को आफ्नै जान से हाथ भी धोना पड सकता है ।

आइये पता करते हैं की क्या लक्षण है जो हमारा शरीर कैंसर है या नहीं यह पता करने में हमारी मदद करता है ।

  • अगर आपको बिना किसी कारण थकान और बदन दर्द रहता है तो आप को केनसर की जांच जरूर कार्वा लेनी चाहिए ।
  • यूरिन या काँसी के वक़्त आपको खून आ रहा है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए यह आपको ब्लड कैंसर का भी कारण हो सकता है ।
  • अगर आपके बाल लगातार गिर रहे है और बढ़ भी नहीं रहरे हैं तो आपको कैंसर के बारे में सचेत होने की आवश्यकता है
  • अगर आपका वजन बिना किसी कारण कम हो रहा है जबकि आप वजन कम करने का प्रयत्न भी नहीं कर रहे हैं तो आप सचेत हो जाइए ।
  • लगातार आपको बुखार बना ही रहता है और हर छोटे छोटे मौसम के बदलाव के साथ ही बुखार आने की शिकायत हो रही है और वो जल्दी से ठीक भी नहीं होता तो यह के कारण भी हो सकता है ।

 

अगर आपको अपने शरीर में यह सब बदलाव नजर आ रहे हैं तो आप जल्द ही सचेत हो जाइए और अपने स्वस्थ्य का ध्यान रखिए । सजग रहिए स्वस्थ रहिए ।