×

गर्मियों में तरबूज खाने से होते हैं ये लाभकारी फायदे

 


जयपुर। तरबूज रेफ्रेशिंग फल होने के साथ-साथ ये एक रसीला फल भी है जो प्यास भुजाने का सबसे बेहतर तरीका है। पर इससे शरीर को भी काफी फायदे होते हैं।

अगर आप बढती उम्र की निशानियों जैसे फाइन लाइन्स, झुर्रियां और दाग़-धब्बों से परेशान हैं तो तरबूज का सेवन करें।

तरबूज त्वचा में जान डालकर एक प्राकृतिक टोनर के रूप में कार्य करता है।

एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तरबूज एक बेहतर घरेलू उपाय है।

तरबूज में विटामिन ए की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो त्वचा को स्वस्थ रखने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।