×

आप भी काटते हैं नाक के बाल, तो आपको यह खबर जरुर पढ़नी चाहिए

 

जयपुर । हमारे शरीर में काफी सारे तरह के हार्मोन्स होते है और उनके कारण कई तरह के बदलाव भी होते हैं जिसकी वजह से हमको कई तरह की समस्याएँ भी झेलनी पड़ती है । कभी किसी हार्मोन्स के बढ़ जाने से चेहरे पर पिंपल्स कभी किसी और के कारण अनचाहे बाल का बढ़ना शुरू हो जाता है । जब भी ऐसा कुछ होता है तो हम शर्म महसूस करते हैं और उस शर्मिंदगी से बचने के लिए हम उन बालों  को हटाते रहते हैं । कभी कभी तो हम कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं जिनकी वजह से हमको बाद में पछताना पड़ता है ।

आज हम आपसे इसी बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें हम आपको आज यह बाताएंगे की अगर आप भी यह गलती कर रहे हैं तो आज ही ऐसा करने से रोक दें ।

हार्मोन्स के कारण अनचाहे बाल अक्सर बढ़ जया करते हैं उनसे आपको शर्मिंदगी महसूस करने की जरूरत नहीं है जो भी हमारे शरीर में बना हुआ है उसके पीछे कुछ ना कुछ कारण है । जैसे पलकों का होना हमारी आंखो का बचाव करता है ।

ऐसे ही बात आती है हमारी नाक की हम सभी की नाक में सीहोते छोटे बाल मौजूद होते हैं पर कभी कभी हार्मोन्स की गड़बड़ी के कारण यह थोड़े बड़े भी हो  जाते हैं और लोग इसको शर्मिंदगी का कारण समझते हैं और इनको या तो तोड़ना उचित समझते हैं या काटना । जो की बहुत गलत है ।

क्या आप जानते हैं ऐसा करने से आपके स्वस्थ्य के साथ आप कितना गलत कर रहे हैं । आइये जानते हैं कैसे?

हमारे नाक के अंदर मौजूद यह बाल हमें सांस से जुड़ी समस्या को होने से रोकते है । जब हम सांस लेते हैं तो उसके साथ में कई सारे धूल के कण और कई सारी चीज़ें हमारे अंदर प्रवेश करती है जो की हमारे लियरे अच्छी नही होती इन सभी को यह बाल रोकते हैं इस लिए हमको इनको नही काटना चाहिए । इतना ही नहीं इनके ना होने से हमको सांस की दमे की और भी कई बीमारियाँ हो जाती है । इसलिए हमको ऐसा नहीं करना चाहिए।