×

आप भी ट्राय करें यह इंडो वेस्टरन लूक एचआर मौके पर बहुत ही खुद जाँचता ह

 

जयपुर । आज कल हर कोई वेस्टर्न वियर की और भाग रहा है । लड़का हो या लड़की हर कोई इसी और भाग रहा है । फैशन के दौरान में हम सभी यह भूल चले हैं की हमारे पास खुद के देश से जुड़ी भी कुछ ऐसे पारंपरिक परिधान है जिनको हम बहुत ही स्तायालिश तरीके से अपना कर पहन सकते हैं और बहुत ही स्त्यलाइश बन सकते हैं । ‘

यह परेशानी ज़्यादातर लोग ऑफिस और पार्टी या फिर कॉलेज जाते समय में वेस्टरन वियर को ही केरी करना पसंद करते हैं । पर जितना खूबसूरत इंडो वेस्टरन लगता है उतना शायद ही कोई लगता हो । आज हम आपको कुछ बहुत ही बेहतरी स्टायल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी स्टायल को और भी ज्यादा निखार देगा । आइये जानते हैं क्या है वह जिनको अपना कर आप और भी खूबसूरत और भी निखरा हुआ बना सकता है ।

ड्रेप की गई डिजाइनर ड्रेसेस को शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक का यूज कर बनाया जाता है। इन में डिफरेंट कलर्स कॉम्बिनेशन को लिया जाता है, लेकिन ब्राइट कलर्स पर ज्यादा फोकस रहता है। एम्ब्रॉयडरी की बात करें, तो हैवी के बजाय जोर इस समय मेटल एम्ब्रॉयडरी पर है, जो खूबसूरत दिखती है। नी लेंथ ड्रेप ड्रेसेस का गला सिंपल रखा जाता है, जिससे ड्रेप उभर कर दिखे। इस प्रकार की ड्रेस हर ओकेजन  पर आसानी से पहनी जा सकती हैं और आसानी से उपलब्ध भी हैं। ये पॉकेट फ्रेंडली होने की वजह से यूथ की पहली पसंद है।

ऑफिस में प्लेन, प्रिंटेड, लॉन्ग, फिटेड या लूज हर तरह के कुर्ते कूल लुक देते हैं, अगर आप उन्हें परफेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ पहनें। अगर आप लुक को थोड़ा फॉर्मल रखना चाहती हैं, तो एंम्ब्रायडरी वाला कुर्ता अच्छा लगेगा। वहीं सिंपल स्ट्रेट कट वाले कुर्ते भी काफी इंप्रेसिव लगते हैं।

ड्रेप की गई डिजाइनर ड्रेसेस को शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक का यूज कर बनाया जाता है। इन में डिफरेंट कलर्स कॉम्बिनेशन को लिया जाता है, लेकिन ब्राइट कलर्स पर ज्यादा फोकस रहता है। एम्ब्रॉयडरी की बात करें, तो हैवी के बजाय जोर इस समय मेटल एम्ब्रॉयडरी पर है, जो खूबसूरत दिखती है। नी लेंथ ड्रेप ड्रेसेस का गला सिंपल रखा जाता है, जिससे ड्रेप उभर कर दिखे। आप भी ट्राय करें यह इंडो वेस्टरन लूक एचआर मौके पर बहुत ही खुद जाँचता ह