×

टाइट और लो वेस्ट जींस पहनना बन सकता है आपके पूरे जीवन के लीये मुसीबत

 

जयपुर । आज कल जींस पहनने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ चला है लड़कियां छोटी उम्र से ही एक दम फिट कपड़े जींस पहनना काफी पसंद करती है चाहे वह उनमें सहज भी महसूस करें या नही । समय के साथ चलना अच्छी बात है पर उस फैशन और समय के साथ चलने वाली बोल्डनेस का क्या फायदा जहां लेने के देने पड़  जाये ।

जब से टाइट जींस और लो वेस्ट जींस का फैशन आया है तब से महिलाओं  में कुछ परेशनाइयाँ बहुत ही ज्यादा बढ़ चली है । फैशन के चक्कर में महिलाएं अपनेसवासथी के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ करती जा रही है । पढ़ी लिखी महिलाएं होने बावजूद व अपनी सेहत के साथ इस तरह बुरा कर रही हैं की उनको सारी उम्र की परेशानी झेलनी पद रही है ।

टाइट जींस पहनने के कारण महिलाओं में कमर से जुड़ी परेशानियायन बहुत ज्यादा तादाद में बढ़ रही है और इतना ही नही उनका यह कमर दर्द धीरे  धीरे स्लिप डिस्क की परेशानी में बदलती जा रही है ।

टाइट जींस पहने के कारण वेरिकोज वैन की परेशानी भी आज बहुत ज्यादा बढ़ रही है । यह वह बीमारी है जिसका इलाज़ मुमकिन नही है सिर्फ परहेज कर ही इस परेशानी से बचा जा सकता है । यहाँ तक की पैरों में ऐंठन की परेशानी और सूजन की परेशानी भी बनी ही रहती है ।

अगर आप टाइट जीन्स पहनने के शौकीन हैं तो हम आपको बता दें कि इससे आपकी घबराहट बढ़ सकती है और हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ सकता है। यह खून का दौर बंद कर देता है और उसको बाधित कर देता है जिसके कारण हार्ट की परेशानी होना स्वाभाविक सी बात है ।

टाइट जींस पहनने के कारण एक परेशानी सबसे ज्यादा महिलाओं में बढ़ रही है वह है गर्भाशय का संकुचन और बांझपन का । टाइट जींस पहने के कारण पेट पर बहुत ज्यादा ज़ोर पड़ता है और यह आज के समय में लगभग महिलाओं की परेशानी का कारण है ।

टाइट जींस पहनना आज के समय में सबसे ज्यादा चलन में है पर यह हमारी सेहत के साथ खुद के द्वारा किया जाने वाला बहुत बड़ा खिलवाड़ है । इस तरह की जींस पहनने से वेरिकोज वेन की परेशानी , स्लिपडिस्क की परेशानी , गर्भाशय के संकुचन की परेशानी और बांझपन की डिकाट सबसे ज्ज्याड़ा महिलों में बढ़ रही है ।