×

साड़ी को पहने इस तरह से मिलेगा स्टाइलिश लुक

 


बेल्ट स्टाइल साड़ी- बेल्ट स्टाइल साड़ी कमरबंद आजगकल ट्रेंड मेे काफी चल रही है। न साडियों के लिए ब्लाउज अलग से नहीं बल्कि साड़ी के ही मटीरियल का कैरी करें।

पैंट स्टाइल साड़ी- इससे पहनने से आप जितने फैशनेबल लगोगे उतने ही ईजी टु वेयर भी लगोगे। इस लुक के लिए साड़ी को डेनिम पर रैप करें और साड़ी की प्लीट्स को लेफ्ट पैर पर ही डालें।

जैकेट स्टाइल- ब्लाउज बनने से साड़ी मंे निखार देखने को मिलता है। इसके लिए आप जैकेट स्टाइल स्टिच ब्लाउज पहने सकते हैं। जैकेट वेल्वेट, एंबेलिश्ड या ब्रोकेड की हो तो यह साड़ी पर बहुत अच्छी लगेगी।

स्कार्फ स्टाइल साड़ी- अगर आप गिरते पल्लू से परेशान रहते हो तो आप इसके लिए स्कार्फ की तरह साड़ी के पल्लू को गर्दन में डाल कर भी पहन सकते हैं।