×

अगर नेट की साड़ी पहनकर दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो पहले जान लें पहनने का सही तरीका 

 

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, साड़ी पहनकर तो लगभग हर महिला खूबसूरत दिखने लगती है। लेकिन साड़ियों में भी ढेर सारी वैराइटी होती है। शिफॉन, नेट, जॉर्जेट, सिल्क और भी बहुत सारी वैराइटी होती है। आमतौर पर तो इन साड़ियों को पहनने में ज्यादा मुश्किल नहीं आती लेकिन झीने और पतले, पारदर्शी कपड़े की साड़ी पहनते वक्त स्टाइलिंग का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप नेट फैब्रिक की साड़ी पहनने का शौक रखती हैं तो इसे सही तरीके से स्टाइल करना सीख लें। जिससे कि जब भी पहनें तो परफेक्ट लुक देखने को मिले।

पेटीकोट का रखें खास ख्याल
नेट की साड़ी बिल्कुल ट्रांसपैरेंट होती है इसलिए पेटीकोट के फैब्रिक का खास ध्यान रखें। नेट की साड़ी के साथ हमेशा सैटिन सिल्क फैब्रिक के ही पेटीकोट को मैच करें। जिससे इसका बेस काफी हैवी नजर आए। साथ ही आप कंफर्टेबल रहें।

पेटीकोट की लेंथ हो सही
फैब्रिक के साथ ही पेटीकोट की लेंथ भी काफी ध्यान में रखनी होती है। अगर लेंथ पैरों के ऊपर होगी तो साड़ी का लुख भद्दा दिखेगा। पेटीकोट की लेंथ बिल्कुल एड़ी और उसके नीचे होनी चाहिए। जिससे पहनते वक्त पेटीकोट और साड़ी के बीच में गैप ना नजर आए।

नेट की साड़ी में फॉल कैसी हो
नेट की साड़ी में जब भी फॉल लगवाएं तो वो बिल्कुल एंब्रायडरी तक ही लगी हो। अगर आप नॉर्मल फॉल लगवाती हैं तो वो साड़ी में अलग सी नजर आएगी और सारा लुक खराब हो जाएगा। इसलिए हमेशा पतली फॉल लगवाएं।

नेट की साड़ी संग पेटीकोट पहनते समय रखें इस बात का ध्यान
-जब भी पेटीकोट को नेट की साड़ी के साथ बनवाएं तो जिप जरूर लगवाएं। जिससे कि पेटीकोट पूरी तरह से कवर और खूबसूरत दिखे।

-काफी सारी महिलाएं पेटीकोट की नॉट को साइड में लगाती है। जो कि नेट की साड़ी के साथ खराब दिख सकता है। क्योंकि फैब्रिक पतला होने की वजह से पेटीकोट की रस्सी नजर आएगी। इसलिए हमेश फ्रंट में पेटीकोट की रस्सी को बांधे।

नेट साड़ी संग ब्लाउज हो कैसा?
नेट की साड़ी के साथ ब्लाउज की डिजाइन बनवाते वक्त ध्यान रखें कि फ्रंट से ओपन ना हो बल्कि साइड जिप या बैक से ओपन होने वाला हो। ब्लाउज की डिजाइन अगर टॉप स्टाइल या लहंगे के ब्लाउज जैसी बनवाने पर लुक और भी ज्यादा परफेक्ट नजर आता है।