अगर शादी में चाहती हैं रॉयल लुक तो पहनें इस तरह के कपङे,मिलेगा अट्रैक्टिव लुक
लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, शादियों का सीजन आने वाला है। इसके साथ ही शादी वाले घरों में शॉपिंग भी शुरू हो चुकी है। अगर आपके कजिन और सिबलिंग्स की शादी है और वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी कपड़ों की तलाश कर रहे। तो इन आउटफिट्स को खरीदने की गलती भूलकर भी ना करें। नहीं तो पूरा लुक आउटडेटेड नजर आएगा। तो चलिए जानें वो कौन से कपड़ें हैं जो इस वेडिंग सीजन बिल्कुल भी ट्रेंड नहीं करने वाले।
वेलवेट फैब्रिक कुर्ता
वेलवेट फैब्रिक लास्ट ईयर सर्दियों में सबका फेवरेट बना हुआ था। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि शादी में रॉयल और कोस्टली लुक दिखे तो वेलवेट फैब्रिक को बिल्कुल ना खऱीदें। क्योंकि मार्केट में आपको बड़े ही आसानी से सस्ते वेलवेट फैब्रिक के कपड़े मिल जाएंगे। जिसमे चीप टाइप की एंब्रायडरी होगी। जो आपके महंगे वेडिंग लुक पर पानी फेर सकती है। तो हो सकते तो वेलवेट कुर्ते से दूरी बनाकर रखें।
अनारकली गाउन
इस वेडिंग सीजन में हैवी अनारकली गाउन को बिल्कुल ना खरीदें। ये आउट ऑफ फैशन हो चुके हैं और दिखने में भी कुछ खास नहीं लगेंगे।
बार्बी गाउन
काफी सारी लड़कियां इंगेजमेंट से लेकर रिसेप्शन के लिए हैवी बॉल गाउन को पहन रही थीं। लेकिन 2024 में ये ट्रेंड से आउट हो चुके हैं। इसलिए इस टाइप के गाउन पहनने का आइडिया छोड़ दीजिए।
हैवी एंब्रायडरी वाले कफ्तान
कफ्तान को कंफर्टेबल ड्रेस के तौर पर जानते हैं। अगर आप हटके लुक के चक्कर में एंब्रायडरी वाले कफ्तान ना खऱीदें। काफी सारे फैशन एक्सपर्ट इस लुक को बोरिंग बताते हैं।
ग्लॉसी साड़ी
सैटिन फैब्रिक या ग्लॉसी फैब्रिक की साड़ी फैशन में नही है। अगर आपके पास पहले से इस तरह के कपड़े मौजूद हैं तो जरूर पहनें लेकिन मार्केट से नये और लेटेस्ट ट्रेंड में इन कपड़ों को खरीदने की गलती भूलकर भी ना करें।