×

एसा मेकअप करके आप ला सकते हैं अपने चेहरे पर नेचुरल चमक

 

जयपुर । अगर आपको किसी शादी में जाना हैं तो मेकअप बहुत जरुरी हैं। बहुत सी लडकियां ऐसी होती हैं जो शादी मे किसी भी तरह का मेकअप लगा कर चला जाती हैं। वो ऐसा सोचती हैं कि हर स्किन के लिए हर कैसा मेकअप सही हैं पर उन्हें यह नहीं पता कि यह गलत हैं। हर अवसर के लिए अलग अलग तरह का मेकअप होता हैं। अगर आप पर्लर से तैयार होते हैं तो सही हैं पर अगर आप घर से तैयार होते हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए के कैसा मेक अप किस तरह के अवसर के लिए हैं। यह आर्टिकल लाया हैं कुछ ऐसी टिप्स जिससे आप कर सकतें हैं घर बैठे अच्छा मेकअप –

फेस मेकअप – भले हि कोई भी अवसर हो फेस मेकअप सबसे ज्यादा जरूरी हैं। पहले आप अपना चेहरा धो लें और फिर स्किन से मैच होता हुआ फाउंडेशन लगाएं पर हाँ याद रखें गर्दन को ना भूलें। अगर आपके चेहरे पर कोई दाग या धब्बे हैं, तो तो इन्हें छुपाने के लिए आप मैचिंग कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ज्यादा मेकअप ना लगाएं अपने मेकअप को बिल्कुल नेचुरल रखें।

आँखों का मेकअप – आप सबको पता ही होगा कि भारतीय शादी मे जब तक ज्यादा चमक धमक नहीं होती शादी में तैयार होने का मजा नहीं आता । अगर आप अपनी आँखों को सुंदर और इफैक्टफुल दिखाना चाहते हैं तो आप नकली आईलिड पर आईलैश ग्लू लगा कर उन्हें अपनी आँखो पर लगा ले । ग्लू आँखो पर लगने के बाद गायब हो जाती हैं। और फिर आईलैशेज पर सिंथेटिक ब्रश से हल्का सा ग्लिटर लगा लें। ब्यूटी विशेषज्ञों के अनुसार इंडियन स्किन टोन पर ज्यादातर ब्रॉन्ज, ब्लू, ग्रीन और पर्पल आईमेकअप किया जाना चाहिए। आप कुछ आकर्षक दिखने के लिए स्मोकी आईमेकअप भी ट्राय कर सकती हैं।

गालों का मेकअप – अगर आपको सर्दियों में शादी मे जाना हैं तो आप अपनी चीक बोन्स पर हाईलाईटर यूज कर सकते हैं पर अगर आपको गर्मियों में शादी में जाना हैं तो यह करना सही नहीं हैं।

भारतीय शादी मे जब तक ज्यादा चमक धमक नहीं होती शादी में तैयार होने का मजा नहीं आता । शादी मे जाने के लिए आँखों को, गालो को और अपने पूरे चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए आप अपने चेहरे पर नेचुरल मेकअप करें। नेचुरल मेकअप करने से आप सुंदर लगेंगे और आपके चेहरे पर चमक आजाएगी । नेचुरल मेकअप आप किसी भी तरह के अवसर पर कर सकते हैं। एसा मेकअप करके आप ला सकते हैं अपने चेहरे पर नेचुरल चमक