×

कैसे चावल बन सकता है आपके खूबसूरत घने बालों का राज

 

 

जयपुर । चावल का सेवन करने और उससे होने वाले फ़ायदों को लेरकर लोगों के मन में कई तरह के मिथक हैं । लोगों को लगता है की चावल का सेवन करना उनको मोटापा प्रदान कर सकता है । इतना ही नही यह गैस और अपच का कारण भी बनता है । जबकि ऐसा नहीं है । चावल ना सिर्फ आपकी हेल्थ के लिए अच्छा होता है बल्कि यह हमारी खूबसूरती के लिये भी बहुत ही अच्छा माना जाता है ।

इसमें कार्ब्स होते हैं । पर यह पचने में लाइट भी काफी होता है । चावल को सुपाच्य आहार माना जाता है । इसमे पाया जाने वाला विटामिन और मिनरल हमारे शरीर के लिए जरूरी होता है । इतना ही नही एक कटोरी चावल हमको रोजाना सेवन करना बहुत ही जरूरी होता है । आज हम आपको इससे जुड़े मिथक नहीं बल्कि  इसके एक और ऐसे गुण के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको जानकार आप चावल को काम में लेने से खुद को जरा भी नहीं रोक पाएंगे आइये जानते हैं क्या है वह ?

चावल हमारे बालों के लिए बहुत ही खास हैं । चावल का उपयोग कर आप अपने पतले बालों को घना और खूबसूरत बना सकते हैं । इसके लिए आपको बस यह करना होगा की सबसे पहले अच्छे बासमती चावलों को दो बार धोकर अच्छे से साफ कर लें। फिर इन चावलों को दो दिन के लिए बंद कंटेनर में पानी के साथ डालकर रख दें। आधी कटोरी चावल के लिए 1 गिलास पानी काफी होगा।

2 दिन बाद आप देखेंगे कि चावलो का पानी बिल्कुल सफेद हो चुका होगा। अब इस पानी को निकालकर रुई के मदद से बालों की जड़ों में लगाएं। ध्यान रखें चावल का पानी लगाने से पहले आपके बाल बिल्कुल साफ होने चाहिएं। इस पानी का इस्तेमाल आपको सिर धोने से एक घंटा पहले करना है। आप देखेंगे कि केवल एक महीने में आपके बालों की लंबाई बढ़ेगी साथ ही इनमें एक अलग शाइन आपको देखने को मिलेगी।

इसके और फायदे :-

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ यह पानी दो मुंहे बालों की समस्या भी दूर करता है।
– बालों को शाइनी बनाने के लिए मार्किट में मिलने वाले कैमिकल युक्त कंडीशनर की बजाय चावल के पानी का इस्तेमाल करें।
– सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के लिए इस पानी को यूज करें।

अच्छे बासमती चावलों को दो बार धोकर अच्छे से साफ कर लें। फिर इन चावलों को दो दिन के लिए बंद कंटेनर में पानी के साथ डालकर रख दें।2 दिन बाद जब चावल का पानी सफ़ेद हो जाए तोह उस पानी को रुई की मदद से जड़ों में लगा लें और यह बाल धोने के करीब एक घंटे पहले करें। १ महीने में आपके बाल खूबसूरत और घने हो जाएंगे। कैसे चावल बन सकता है आपके खूबसूरत घने बालों का राज