×

मानसून में करवा रहे हैं फेशियल तो स्किन के लिए नहीं है काफी , करें कुछ

 

जयपुर । मानसून यानि बारिश का मौसम , जिसमें हर तरफ या तो पानी नजर आता है या फिर गर्मी की चिप चिप । इस बारिश के मौसम में जितनी सेहत को लेकर परेशानी आती है उतनी ही स्किन को लेकर भी परेशानी आती है । कभी झुर्रियां , कभी कील मुँहासे कभी कालापन कभी झाइयाँ तो कभी क्या तो कभी क्या ? इन सभी के  चलते हम सभी अपनी स्किन को लेकर काफी कुछ एक्स्प्रेमेंट मारते हैं ।

साथ ही साथ हम फेशियल भी करवाते हैं । कभी पापया , कभी केला , कभी पर्ल कभी गोल्ड , कभी दी तेन तो कभी कौनसा । पर क्या स्किन की देखभाल के लिए इस मानसून मौसम में यह फेशियल करवाना भर ही काफी है ? जी नहीं । आज हम आपको  बताते हैं की मानसून में स्किन को खूबसूरत बनाए रखने  के लिए फेशियल के साथ साथ और क्या करना चाहिए ?

इस सीजन में स्किन की डीप क्लीनिंग, पील ट्रीटमेंट और बालों को वॉल्यूम देना जरूरी है। लिहाजा कॉकटेल पैकेज में वे सभी चीजें रखी जाती हैं, जो स्किन को गहराई से रिपेयर करती हैं।

वाइन में ऐंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जो पीएच लेवल में बैलेंस रख हेल्दी और ग्लोइंग स्किन देती हैं। यह ट्रीटमेंट स्किन टाइटनिंग और पोर्स टाइटनिंग के साथ ही स्किन ग्लो और टैन रिमूवल में हेल्प करता है। हॉट और ह्यूमिड वेदर में स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं, जिनकी वजह से रेडनैस और ऐक्ने की प्रॉब्लम आ जाती है। वाइन फेशियल इन प्रॉब्लम्स से फाइट करने में मदद करता है। इसलिए फेशियल करवाते समय इस बात का ध्यान रखें ।

ऑर्गनिक वैक्स आर्म्स, लेग्स और अंडरआर्म्स की शेविंग में बेहद यूजफुल है। ऑर्गेनिक वैक्स अनवांटेड बॉडी हेयर्स को रिमूव कर देता है। यही नहीं, अंडरग्रोथ हेयर में भी यह वैक्स काम करती है। टैन के इफेक्ट को कम करने के साथ ही यह स्किन पर आए पैचेज को भी कम करता है।आप इसको फेस पर भी अनचाहे बालों को हटाने के लिए काम ले सकती हैं ।

Woman applying moisturizer cream on face. Close-up fresh woman face. वाइन में ऐंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जो पीएच लेवल में बैलेंस रख हेल्दी और ग्लोइंग स्किन देती हैं। यह ट्रीटमेंट स्किन टाइटनिंग और पोर्स टाइटनिंग के साथ ही स्किन ग्लो और टैन रिमूवल में हेल्प करता है। हॉट और ह्यूमिड वेदर में स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं, जिनकी वजह से रेडनैस और ऐक्ने की प्रॉब्लम आ जाती है। वाइन फेशियल इन प्रॉब्लम्स से फाइट करने में मदद करता है। मानसून में करवा रहे हैं फेशियल तो स्किन के लिए नहीं है काफी , करें कुछ