चांद से प्यारी चांदनी चांदनी से प्यारी रात, रात से प्यारी जिंदगी जिंदगी से प्यारे है आप।
जयपुर। अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं तथा उससे अपने प्यार का इजहार तकरना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ ऐसी शायरियां लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इन शायरियों को सुनकर लड़की आपसे दूर नहीं रह पाएगी। तथा झट से आपके इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेगी। अगर आप भी चेहते हैं अपने प्यार का इजाहर करना तो इन शायरियों को जरुर पढ़े।
वादा है यह हमारा प्यार की दास्तान खास रहेगी, आप कहीं भी हो आपकी सूरत दिल के पास रहेगी,नहीं भूलेंगे हम आपको और आपके इस हसीन अंदाज को,जब तक हमारे दिल में धड़कन और सांसो में जान रहेगी।
खुद्दारी का सुरूर है साहेब उनसे बात नहीं की, तो हमें भी पलट कर नहीं देखा।
चांद से प्यारी चांदनी चांदनी से प्यारी रात, रात से प्यारी जिंदगी जिंदगी से प्यार है आप।
लोग मुझे जन्म से पहले यार तुम कुछ बोलती नहीं,लोग मुझसे जानने के बाद यार कभी तो चुप हो जाया करो।
भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता,क्योंकि मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुमको, यह सवाल ही नहीं पैदा होता कि मैं तुम्हें कभी भूल पाऊं।
जिन्हें हम किस से प्यार करते हैं ,उन्हें तंग करने का मजा है कुछ अलग ही होता है।