×

Bhai Dooj 2023 महंगे उपहार नहीं, इस भाई दूज पर बहन यह खास तोहफा दे सकते हैं 

 

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,  हिंदू धर्म में भाई और बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए दो महत्वपूर्ण पर्व होते हैं। पहला रक्षाबंधन और दूसरा भाई दूज। दोनों ही पर्वों के मौकों पर बहन और भाई दोनों एक दूसरे की लंबी उम्र की कामना करते हुए एक दूसरे की रक्षा का वादा करते हैं। इस बार भाई दूज 15 नवंबर को मनाया जा रहा है। भाई दूज के मौके पर बहन भाई के लिए पूजा करती हैं और उनके मस्तक पर तिलक करती हैं। दोनों एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और एक दूसरे को तोहफा देते हैं।

झुमके

बहनों को झुमके या ज्वेलरी काफी पसंद होती है। उन्हें ऐसी कोई एक्सेसरीज तोहफे में दे सकती हैं। झुमके, ब्रेसलेट, चोकर आदि ज्वेलरी भाई दूज पर बहन को तोहफे में दे सकते हैं। यह बजट में मिल जाएगा।

स्किन केयर का सामान

अपनी बहन को भाई दूज पर तोहफे में स्किन केयर का सामान दे सकते हैं। बहन के लिए मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन, फेस पैक या अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स तोहफे में दें सकते हैं।

मेकअप प्रोडक्ट

अधिकतर लड़कियों को मेकअप प्रोडक्ट पसंद होते हैं। उन्हें तोहफे में बजट के मेकअप आइटम्स दे सकते हैं। बहन के लिए नेल पेंट, लिप ग्लॉस, लिपस्टिक या काजल आदि मेकअप का सामान उपयोगी रहेगा।

पर्स

भाई दूज पर बहन को हैंड बैग, पर्स या क्लच तोहफे में दे सकते हैं। बहन के लिए यह जरूरत का सामान है। वह कॉलेज, दफ्तर, बाजार आदि कहीं पर भी आपके दिए पर्स का उपयोग कर पाएंगी।