×

टिप्स- मेकअप लगाने से लेकर, मेकअप हटाने तक के

 


त्वचा के दाग-धब्बों को को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें या फिर स्पॉन्ज से थोड़ा सा मैट क्ले फाउंडेशन लगाएं।

गालों को ज्यादा उभार देने के लिए ब्रॉन्जिंग पाउडर का इस्तेमाल करें।

आॅंखों की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए आईशैडो लगाने से पहले थोड़ा सा मैट आई बेस मेकअप कर करें।

अगर अपने होठों को नया रूप देना चाहते हैं तो पहले होंठों से डेड स्किन हटाएं। इसके बाद लिप प्राइमर लगाएं।

मेकअप हटाने के लिए ए कॉटन पर जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदे लेकर पूरे चेहरे पर अच्छे से मलें और त्वचा को गहराई से साफ करें।