×

तेजी से फैल रही है यह बीमारी, जानिए इससे बचने के उपाय

 

जयपुर । खुजली की बीमारी लोग बहुत आम बात समझते हैं पर यह कोई आम बात नहीं है लोग यह नहीं सोचते की लंबे समय तक अगर आपको खुजली रह रही है तो यह बिमरी भी हो सकती है । लोग कई बार ध्यान नहीं रखते और उनको  इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है । इतना ही नहीं खुजली का इन्फेक्शन जब होता है तो जल्दी से जाता भी नहीं और फैलता भी बहुत ज्यादा है । अगर आपको यह समस्या होती है तो एक जगह से पूरे शरीर में तक फैलने लगती है । आइये जानते हैं इनके कारण और उपाय के बारे में ।

  1. जब भी हम बहुत तंग कपड़े लगातार पहनते हैं और बार पसीना आता है और वह सुख नहीं पाता तो ऐसे फंगल इन्फेक्शन होने का कारण बनता है ।
  2. अक्सर लोग जल्द बाजी में या फिर बारिश के दिनों में गीले कपड़े पहन लेते हैं और उसकी
  3. से उनको यह समस्या होती है ।
  4. जब भी किसी को यह समस्या होती है इसका एक कारण यह भी हो सकता है की उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम अहोती है और उनको यह बीमारी बहुत जल्द ही पकड़ लेती है और पूरे शरीर में फैल भी बहुत जल्द ही जाती है ।
  5. फंगल इन्फेक्शन होने का एक कारण यह भी हो सकता है की अगर पहले से किसी को यह बीमारी हो और अगर आप उसके संपर्क में आए उनके कपड़े पहन ले उनके बिस्तर में सो जाए या उनसे मिलने के बाद बिना हाथ धोये ही बोजान या कुछ भी खाये तो यह बीमारी आपको जकड़ लेती है ।

 

अब आप जानते हैं की इन सभी कारकों से दूरी अगर आप बना लेंगे तो आपको इस बीमारी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।