×

त्वचा और शरीर पर टैनिंग और उसके प्रभावों को दूर करते हैं ये आयुर्वेदिक स्क्रब!

 

आधुनिकता और फैशन के बढते दौर में हर महिला चाहती है कि, उसकी स्किन कोमल और जवान दिख पाए, लेकिन धूप, प्रदूषण और लापरवाहियों के कारण त्वचा पर जलन, टैनिंग और कई अन्य त्वचा विकार पैदा हो जाते हैं। ऐसे में आपको कॉस्मेटिक्स को छोडकर कुछ आयुर्वेदिक उपायों को अपनाना बेहतर रहता है। यह नासिर्फ आपके त्वचा को स्वस्थ, सुंदर और चमकदार बनाते हैं बल्कि आपके त्वचा के रोम छिद्रों में छिपी गंदगी को साफ करने में मददगार साबित होता है। इसलिए आझ हम आपको उन फेस स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग आपको त्वचा स्वास्थ के प्रति आश्वस्त करता है-

मिल्‍क पाउडर और मिल्क

मिल्क पाउडर और मिल्क का प्रयोग आपके त्वचा के लि एलाभदायक साबित हता है। इसके प्रयोग के लिए समान मात्रा में मिल्‍क पाउडर, नींबू का रस, शहद और बादाम का तेल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। औऱ 15 मिनट बाद इस पैक को स्क्रब की तरह मल कर साफ कर देना चाहिए।

कच्चा दूध और नींबू

कच्चा दूध और नींबू त्वचा को अंदर तक साफ करता है इसके प्रयोग के लिए कच्चे दूध में हल्दी व नींबू के रस को मिलाकर इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं। इसे सबसे अच्छा प्राकृतिक स्क्रब बताया जाता है जिसे लगाने के 15 मिनट बाद ही सामान्य पानी से साफ कर लेना चाहिए।

आलू का पेस्ट

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आलू का इस्‍तेमाल सबसे लाभदायक बताया जाता है। इसके प्रयोग के लिए थोड़े से आलू लेकर उसका पेस्‍ट बना लें। आपकी त्‍वचा का टैनिंग से प्रभावित स्थान पर इस मिश्रण को लगाएं और कुछ देर इसी तरह लगा रहने देना चाहिए है। बाद में अपनी त्वचा को साफ पानी से साफ कर लें।

ओट्स व बटरमिल्क स्क्रब

ओट्स और बटरमिल्क स्क्रब को टैन और जलन दूर करने के लिए सबसे लाभदायक माना जाता है। इसके प्रयोग के लिए ओट्स व बटरमिल्क को मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण बनाएं और इसे टैनिंग प्रभावित स्थान पर लगाते रहें। इससे टैनिंग तो साफ होगी ही साथ ही आपकी त्वचा अशुद्धियों से मुक्त होकर कोमल बन जाएगी।