×

मर्दों के ये खास टिप्स जिससे दिखेगें और भी स्मार्ट

 


हेयर कट व कलरिंग- पर्सनैलिटी को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। सयम-सयम पर हेयरकट करवाते रहें। जैसे कि गर्दन के पीछे वाले बालों की ग्रोथ से पता लग जाएगा कि आपको कट लेने की ज़रूरत है।

सूजन करें दूर- अगर आपकी ऑखें सुबह-सुबह सूजती हैं तो इसके लिए आप दो स्टील के चम्मच फ्रिज में आधे घंटे के लिए रख दें। फिर इन्हें अपनी आंखों पर लगाकर सिंकाई करें। इससे आपको फर्क देखने को मिलेगा।

हेल्दी बालों के लिए- ट्रिम करवाने से बाल अधिक छोटे हो जाएंगे जबकि ऐसा करने से बाल तेज़ी से बढ़ते हैं और हेल्दी भी दिखते हैं।

रूसी की समस्या- अ्रगर आपके बालों में रूसी की समस्या रहती है तो नियमित रूप से एंटी.डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें।

बचें मुंहासों से- मुंहासों की समस्या ज्य़ादा हो तो हर्बल व नैचरल फेस वॉश का चुनाव करें।