×

वेसिलीन का ज्यादा प्रयोग बन सकता है आपके लिए बड़ी समस्या का करण

 

जयपुर । सर्दियाँ आते ही वैसलिन का प्रयोग काफी हद तक बढ़ जाता है । बच्चे हो बड़े हो लड़के हो या लड़कियां हो सभी इसका इस्तेमाल करते हैं । सर्दी में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए हम सब इसका इस्तेमाल करते हैं । कुछ लोग इसका इस्तेमाल पैरों की फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए करते है कुछ इसका उपयोग फटे होठों को ठीक करने के लिए करते हैं ।

पर क्या आपको पता है की जितना वैसलिन हमारी त्वचा को अच्छा करती है उतना ही यह हमरे लिए नुकसान भी पहुँचती है आज हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं वैसलिन के नुक़सानों से जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है । आइये जानते हैं इस बारे में ।

वैसलिन के प्रयोग से होने वाली समस्याएँ :-

वैसलिन का प्रयोग जब हम करते हैं तो हमारी त्वचा उसको सोख नहीं पाती और जब भी हम कुछ  खाते पीते और बात करते है तो वह हमारे अंदर चली जाती है जिससे यह हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुँचती है ।

वैसलिन की वजह से लंग कैंसर का खतरा बना रहता है । या यूं कहे की हो जाता है ।

वैसलिन से उत्तक जमा होते हैं जो हमारे शरीर को हानी पहुँचते हैं ।

वैसलिन का उपयोग करने से हार्मोन्स के गड़बड़ाने की परेशानी हो जाती है जिससे महिलाएं सबसे ज्यादा पीड़ित रहती है ।

वैसलिन के उपयोग से कई बार शरीर पर उल्टा असर भी हो जाता है ज्यादा उपयोग में लेने से जो त्वचा सुंदर बन सकती है उससे खून आना स्किन का फट जाना यह सब भी होने के आसार बने रहते हैं ।