×

लॉकडाउन में इन घरेलु उपायों से पाए त्वचा में निखार

 

जयपुर।आज देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है।ऐसे में इस समय सभी मॉल्स, ब्यूटी पार्लर और बाजारों को बंद कर दिया गया है।वहीं जिन महिलाओं की स्किन ऑइली होती है उनमें कील— मुंहासे व दाग-धब्बों की अधिक परेशानी होती है।इसलिए ऐसी महिलाएं अक्सर ब्यूटी पार्लर का इस्तेमाल अपनी इस समस्या को दूर करती थी।लेकिन अब ब्यूटी पार्लर बंद हो चुके है ऐसे में उनकी समस्या और बढ़ जाती है।इसलिए आप घर पर ही कुछ आसान उपायों की मदद से इस समस्यां को दूर कर सकती है।

आप घर पर टमाटर का इस्तेमाल कर चेहरे की त्वचा से दाग धब्बों की समस्या को दूर कर सकती है।क्योंकि टमाटर में एंटी बैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के पोर्स को साफ करके कील—मुंहासो की समस्या को दूर करते है।

इसके लिए आप घर पर नींबू के रस में टमाटर को मैश कर फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाए।कुछ देर बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धों ले।

आप घर पर नींबू-हल्‍दी और दालचीनी की मदद से भी चेहरे के कील मुंहासो की समस्यां को दूर कर सकते है।आप घर पर दालचीनी के पाउडर के साथ नींबू का रस,हल्दी और इसमें गुलाब जल डाल कर फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाए।आप इसे स्क्रब करते हुए अपने चेहरे से हटाए और फिर साफ पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।

दालचीनी में सिनामाल्डिहाइड तत्व मौजूद रहता है जो कोलेजन का उत्पादन बढ़ा कर त्वचा के पोर्से का साइज कम करने में मदद करता है जिससे दाग—धब्बों की समस्या दूर होती है।

आप घर पर टमाटर का इस्तेमाल कर चेहरे की त्वचा से दाग धब्बों की समस्या को दूर कर सकती है।क्योंकि टमाटर में एंटी बैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के पोर्स को साफ करके कील—मुंहासो की समस्या को दूर करते है।इसके लिए आप घर पर नींबू के रस में टमाटर को मैश कर फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाए।कुछ देर बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धों ले। लॉकडाउन में इन घरेलु उपायों से पाए त्वचा में निखार