×

चेहरे पर अधिक समय तक मेकअप बन सकता परेशानी

 

जयपुर।मेकअप के द्वारा सजने संवरने का जहां आजकल औरतों में क्रेज बढ़ता जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ चेहरे पर लगातार मेकअप का बने रहना घातक साबित हो सकता है।हालांकि अधिकत्तर महिलाएं इसको लेकर सजग रहती है और मेकअप किट खरीदते समय प्रोड़क्ट में मौजूद तत्वों का विशेष ध्यान रखती है।लेकिन इसके बावजूद भी कई महिलाओं के चेहरे पर कील—मुहांसे और दाग—धब्बे पड़ जाते है।ऐसा होने के पीछे अब इस बात को माना गया है कि लगातार चहरे पर रहना वाला मेकअप औरतों के लिए घातक साबित हो सकता है।

एक शोध में इस बात को माना गया है कि चेहरे पर लगातार मेकअप रहने से चहरे की त्वचा पर कई प्रकार का प्रभाव देखा जा सकता है और इससे चहरे के रोम छिद्र भी बंद हो सकते है।जिससे चेहरे पर दाने और दाग धब्बे आने का खतरा बढ़ जाता है।

इसके साथ कई बार देखने में आता है कि कई महिलाएं रात में भी अपना मेकअप नही धोती है और इससे मेकअप में मौजूद तत्व चेहरे की त्वचा पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है।जिससे कि उनमें उम्र के बढ़ने के लक्षण दिखाई देने लगते है और चेहरे पर झुर्रिया पड़ जाती है।इसलिए रात के समय महिलाओं को अपना मेकअप निकाल देना चाहिए।

वहीं कुछ मेकअप प्रोडक्ट हमारे चेहरे की स्क्नि को तैलीय भी बन देते है और चेहरे की नुच्युरलता को भी बिगाड़ सकते है।इसलिए लंबे समय तक चेहरे पर मेकअप नही रखना चाहिए और फेसवॉश क्रीम या साबुन का इस्तेमाल करते हुए इस साफ कर लेना चाहिए।

इसके अलावा लागातार मेकअप के बने रहने से चेहरे पर एलर्जी और स्किन समस्या का खतरा बढ़ जाता है।इसलिए कुछ समय के लिए चेहरे को बिना मेकअप के रखना चाहिए।

चहरे पर रहना वाला मेकअप औरतों के लिए घातक साबित हो सकता है।चेहरे पर लगातार मेकअप रहने से चहरे की त्वचा पर कई प्रकार का प्रभाव देखा जा सकता है और इससे चहरे के रोम छिद्र भी बंद हो सकते है।जिससे कि उनमें उम्र के बढ़ने के लक्षण दिखाई देने लगते है और चेहरे पर झुर्रिया पड़ जाती है।इसलिए कुछ समय के लिए चेहरे को बिना मेकअप के रखना चाहिए। चेहरे पर अधिक समय तक मेकअप बन सकता परेशानी