×

सर्दियों में अपनी त्वचा का इस तरह खास ख्याल रखें, अपनाए ये गजब के तरीकें

 

जयपुर।गर्मियों में हम अपनी त्वचा का ख्याल ज्यादा रखते हैं जैसे बार बार मुँह धोना , वाइप करना , क्रीम लगाना इत्यादि –इत्यादि ,परंतु  सर्दियों में इसका बिल्कुल विपरीत होता है ना ठंड और सिरहान के कारण हम ऐसा कुछ नहीं कर पाते जिसे हमारी त्वचा धीरे –धीरे मुरझाई सी लगने  लगती पर, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए।

हमें सर्दियों  भी अपनी त्वचा को बार बार साफ करने के आठ साथ संसक्रीम का इस्तेमाल करना जरूरी हैं ,क्योंकि गर्मी की तरह सर्दियों में भी धूप का तेज़ बना ही रहता हैं जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचता हैं। साथ ही हमें रात्रि को सोने से पहलें नींबू, गुलाबजल ,और ग्लिसरीन  बना मिक्सचर अप्लाई करके सोना चाहिए।

और सुबह उठ कर गुनगुने पानी से चहरे को साफ करने से बेदाग और चमकता चेहरा मिलेगा ।सर्दियों के कारण चहरे पर कील मुँहासे और सावलापन आ जाता हैं ऐसा करने से वो सारी परेशानी दूर होगी ओर आपको दमकती त्वचा मिलेगी।

साथ ही हम सर्दियों के कारण सूखी त्वचा में नमी लाने के लिए दूध से निकली मलाई या फिर दूध मेन एक चुटकी हल्दी मिला कर उसे लगा सकते हैं । गर्मियों मेन हमारी त्वचा स्वत: ही तेलिया हो जाती है परंतु सर्दियों मे इसका उठा होता है जिससे हमारे शरीर ओर चेहरे पर रूखापन आ जाता है , इसके लिए हम रोज कोल्डक्रीम या नाइट मसाज क्रीम का उपयोग भी कर सकते है । पूरे दिन की रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए ग्लिसरीन से बना मिक्स्चर बहुत कारगर है।