×

अगर करना हो नाखूनों का पीलापन दूर, इस्तेमाल करें ये टिप्स

 


टूथपेस्ट- नाखूनों पर थोड़ा.थोड़ा टूथपेस्ट कर नाखूनों पर हल्के से सफाई करें। फिर नॉर्मल पानी से धो लेने के बाद में मॉइश्चराइज़र लगा लगाए।

नींबू- नींबू एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इससे भी आप अपने नाखूनों को चमका सकते हैं।

लिस्टरीन- नाखूनों को 15-20 मिनट तक लिस्टरीन के घोल में डुबोकर रखने से फायदा मिलेगा।

किंग सोडा- बेकिंग सोडे के साथ नीबू का रस मिलाएं। 10 मिनट बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें।

अन्य टिप्स- अपनी डाइट में मूंगफली, पालक, राजमा आदि को शामिल कर लें। इससे आपको फायदा मिलेगा।